उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव के सिलसिले में भाजपा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि 70 सालों में उत्तर प्रदेश को एक भी अच्छा मुखिया नहीं मिल पाया। इस वीडियो को भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव यानी निरहुआ ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अपने इस वीडियो के लिए वह अब ट्रोल हो रहे हैं।

दिनेश लाल यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए वीडियो में कहा गया, “1947 से 2017 तक 70 सालों में उत्तर प्रदेश को एक भी अच्छा मुखिया नहीं मिला था। सपा, बसपा, मायावती और अखिलेश, कई सरकारें आईं और गायब भी हो गईं। लेकिन 2017 में जब एक संत यूपी के मुखिया बने तो बेहतर मुखिया वाली खोज भी खत्म हो गई।” बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले भाजपा के कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह भी यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

निरहुआ द्वारा वीडियो में कहा गया कि जो काम सीएम योगी आदित्यनाथ साढ़े चार सालों में कर दिखाए, अगर उसका आधा काम भी मायावती और अखिलेश यादव कर देते तो उत्तर प्रदेश किसी विदेश से कम नहीं होता। इस वीडियो को साझा करते हुए दिनेश लाल यादव ने लिखा, “फिर एक बार योगी सरकार।”

अपनी इस पोस्ट को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार लोगों के निशाने पर आ गए। रवि यादव नाम के यूजर ने निरहुआ की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “शर्म नहीं आती झूठ बोलने में, कुछ तो शर्म करो।” अनिल यादव नाम के यूजर ने निरहुआ की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “लगता है कि आजकल आपके घर का चूल्हा भाजपा जला रही है।”

राजू नाम के यूजर ने दिनेश लाल यादव से सवाल करते हुए लिखा, “4 मेडिकल कॉलेज कहां हैं लखनऊ में बताएं। झूठ कम बोला कीजिए।” रोशन कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “काम बहुत किया योगी बाबा ने, वो तो दिख ही रहा है। पेट्रोल 109 रुपये प्रति लीटर, तेल 180 रुपये प्रति लीटर। वाह रहे योगी सरकार।”

राजन बर्नवाल नाम के यूजर ने निरहुआ की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “एम्स गोरखपुर की बात कर रहे हैं, जिसकी घोषणा 2014 के बजट में अरुण जेटली सर ने की थी। 2016 में इसकी आधारशिला रखी गई, और हमारे योगी जी 2017 में मुख्यमंत्री बने। तो कहीं अपन तपस्या की शक्ति से गोरखपुर एम्स तो नहीं बना दिये।”