Bhojpuri Actor Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव अपनी फिल्मों को लेकर काफी मेहनत करते हैं। ये इसलिए भी करते हैं कि उनकी लगभग सारी फिल्में उनके होम प्रोडक्शन में ही बनतीं हैं। साल 2014 में आई फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी भी उनकी होम प्रोडक्शन में ही तैयार हो रही थी लेकिन सेट पर हर दिन कुछ ऐसा हो जाता था जिससे शूटिंग में काफी दिक्कतें आ जातीं थीं। फिल्म के शूटिंग के पहले दिन ही एक बड़ा हादसा हो गया था। एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ी यादों के बारे में बात करते हुए निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने ऐसे कई राज खोले जिनको पाठक जान दंग रह जाएंगें। आम्रपाली दुबे तो यहां तक कहा था कि इस फिल्म से जुड़ी सभी यादें काफी डरावनी रहीं।
निरहुआ ने शूटिंग पर आए दिन होने वाले हादसे को लेकर कहा था, ‘पूरी फिल्म ही यादगार है। रोज लगता था कि आज क्या होगा। शूटिंग के पहले दिन ही बड़ा हादसा हो गया था। शूट के दौरान ही कैमरामैन की मौत हो गई थी। शूटिंग रोक दी गई। मुंबई आकर तीन महीने तक हमलोग सदमे में रहे। सोच भी नहीं पा रहे थे कि फिल्म पूरी भी पाएगी। जैसे ही दुबारा फिल्म बनने लगी जनरेटर में ही आग लग गई। किसी तरह केबिन में सो रहे आदमी को बाहर निकाला गया।’
बता दें कि हादसों से तंग आकर आम्रपाली ने तो फिल्म ही छोड़ने की बात तक कह दी थी। एक असिस्टेंट को भी फिल्म बनने के दौरान ही डेंगू हो गया था। इन घटनाओं से शूटिंग में आ रही अड़चनों को लेकर दिनेश ने एक गुप्त मीटिंग बुलाई और कहा था, ‘सेट पर होने वाले किसी हादसे के बारे में कोई किसी से बात नहीं करेगा। ये सब फिल्म पूरी होने के बाद ही बताई जाएगी।’ बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी साल 2014 में आई थी। इस फिल्मे में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अभिनय किया था। इस फिल्म को प्रवेश लाल यादव ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी।

