Independence Day 2025: रक्षा बंधन हो या फिर होली, दीवाली हर त्योहार और स्पेशल मौके को भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक वीडियोज के जरिए बखूबी दिखाया गया है। ऐसे में अब जब बात स्वतंत्रता दिवस की आती है तो आजादी के इस अवसर को भी देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों और फिल्मों में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2025 के मौके पर भी यूट्यूब पर देशभक्ति से ओत-प्रोत ढेरों भोजपुरी गाने और फिल्में देखने के लिए मिल रही हैं। इसी बीच अब खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘बोला कहिया अईबा’ वायरल हो रहा है, जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है। ये बेहद ही इमोशनल गीत है और फौजी भाइयों के दर्द को बयां कर रहा है।
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘बोला कहिया अईबा’ फौजी भाइयों के उस सवाल पर आधारित है, जो हर फौजी का परिवार उससे पूछता है कि वो घर कब आएंगे? इसी पर आधारित खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘बोला कहिया अईबा’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था लेकिन, अब ये यूट्यूब की सर्च लिस्ट में शुमार है। देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते लोग फौजी भाइयों पर आधारित गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। ये दर्शकों के दिलों को छू रहा है।
भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘बोला कहिया अईबा’ के वीडियो में खेसारी लाल यादव को फौजी के लुक में देखा जा सकता है, जो घर से आते हैं और अपनी बटालियन के सभी भाइयों के घरवालों का संदेश और प्यार देते हैं। अंत में वही सवाल ‘कब आओगे?’ बताते हैं। ये सवाल अपने आप में ही काफी दर्द भरा और बिलखा देने वाला है। गाने के बोल बेहद ही प्यारे हैं, जो दिलों को छू रहा है। खेसारी लाल के भोजपुरी वीडियो को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देशभक्ति गाना ‘बोला कहिया अईबा’ उनकी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का है, जिसे इस साल की शुरुआत में तमाम विवादों के बाद रिलीज किया गया था। फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में देशभक्ति से ओत प्रोत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी। इसने महज 5 दिनों में ही 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला था। बहरहाल, भोजपुरी गाना ‘बोला कहिया अईबा’ को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसके लिरिक्स अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। ‘माई हो ललनवा दे दा’- 15 अगस्त से पहले वायरल हुआ निरहुआ का ये भोजपुरी सॉन्ग, शहीद भाइयों का बदला लेने चल पड़े ‘बॉर्डर’