Ghoonghat Mein Ghotala 2 First look, Motion Poster: दिनेश लाल यादव के भाई और एक्टर प्रवेश लाल यादव (Pravesh lal yadav) की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 2’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। घूंघट में घोटाला का ये फर्स्ट लुक पोस्टर मोशन पोस्टर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल भी हो रहा है।
प्रवेश लाल यादव की इस मोस्टअवेटेड फिल्म में उनके इस लुक की काफी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर को देख कर तो पहली नजर में आपको साउथ इंडियन फिल्म कंचना या फिर अक्षय कुमार की लक्ष्मी की याद आ जाएगी। फिल्म से प्रवेश के इस लुक को निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ साझा किया है। एक्टर प्रवेश पोस्टर में पहचाने ही नहीं जा रहे हैं।
भोजपुरी एक्टर का लुक काफी डरावना दिखाई दे रहा है। पोस्टर में एक्टर का फेस नीले रंग का नजर आ रहा है। हाथ में चूड़ियां, माथे पर गोल लाल बिंदी, होठों पर लाली, और नाखुनों पर लाल नेल पॉलिश, इस रूप को देख कर फैंस काफी जिज्ञासू है कि आखिर फिल्म में क्या परोसा जाने वाला है। इस पोस्टर के जारी होते ही तमाम भोजपुरी स्टार्स प्रवेश लाल यादव को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
बताते चलें, प्रवेश लाल यादव की इस फिल्म को निरहुआ एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनाया गया है। ‘घूंघट में घोटाला 2’ को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल फिल्म और किरदार के बारे में ज्यादा कुछ खुलासे नहीं किए गए हैं हालांकि कहा जा रहा है कि ये फिल्म ऐसी है जिसको पहले न कभी देखा गया ना इस बारे में कुछ सुना गया।
अब ऐसे में फैंस में जिज्ञासा का भाव और बढ़ गया है। बताते चलें, ‘घूंघट में घोटाला’फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में प्रवेश के अलावा ऋचा दीक्षित और मणि भट्टाचार्य भी थे। काफी सराहना हुई थी। वहीं अब ‘घूंघट में घोटाला 2’ में प्रवेश लाल यादव के साथ संजय पांडे, अमित शुक्ला, किरण यादव, अजय सूर्यवंशी, श्वेता वर्मा भी काम कर रहे हैं।