Election Results 2019: भोजपुरी फिल्मों से राजनीति में दांव आजमाने आए दिनेश लाल यादव को निराशा हाथ लगी है। वह आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव हार गए हैं। अखिलेश यादव को जहां 6 लाख 21 हजार 578 वोट मिले हैं वहीं निरहुआ को सिर्फ 3 लाख 61 हजार 704 मत ही मिल पाएं। हार के बाद से ही लोग निरहुआ को काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं ट्रोल करने वालों को दिनेश लाल ने अब जाकर जवाब दिया है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किया। ट्विटर पर निरहुआ ने अपनी हार पर लिखा- ना ये देश रुकेगा ना ये देश झुकेगा आए तो मोदी ही। वहीं अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- दूर दृष्टी ,कड़ी मेहनत, पक्का इरादा जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं भारत माता की जय।
ना ये देश रुकेगा
ना ये देश झुकेगा
आए तो मोदी ही#BJP4India #BharatMataKiJai @narendramodi @myogiadityanath @BJP4India— Nirahua Hindustani (modi ka parivar) (@nirahua1) May 23, 2019

दिनेश लाल को मिली हार पर कई यूजर्स उनको सांत्वना दे रहे हैं तो कई यूजर्स उनका काफी मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- घबराना मत मेरे भाई, बहुत मेहनत किये हो, स्मृति जी भी अमेठी में पहली बार हार गईं थीं, लेकिन हारने के बाद खूंटा गाड़ के बैठ गयी अमेठी में।। तुम भी भाई आजमगढ़ में खूंटा गाड़ लो। बेहतरीन लड़े हो। एक और यूजर्स ने बीजेपी की शानदार जीत की बधाई देते हुए लिखा- महोदय भारतीय जनता पार्टी की जीत की ढेर सारी ढेर सारी शुभकामनाएं आपको। आप हारे नहीं है आप की विजय हुई है। अखिलेश यादव को आपने अच्छा खासा तगड़ा आईना दिखाया है। वहीं कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा- आप ही नहीं आए बाकी सब आ गए। फिर से रिक्शा चलाना शुरू कर दीजिए।
बता दें आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की काफी हाईप्रोफाइल सीटों में से एक थी। इसके साथ ही यह समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट रही है। यहां से पहले मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ा करते थे। यादव बहुल इलाका होने की वजह से यहां से समाजवादी पार्टी को काफी साथ मिलता रहा है। यही वजह रही की निरहुआ को काफी ज्यादा मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

