Bhojpuri New Song Up Bihar Ko Hilane Aa Gayi: भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन चुके पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने और फिल्म दी है। लेकिन, उनके छोटे भाई रितिक सिंह ने भी भोजपुरी जगत में राज करने की ठान ली है। हाल ही में उनका नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जो हर तरफ छा गया है। उनकी पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अपने भाई पावर स्टार की तरह ये भी लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी जगत में अब एक और नया स्टार जन्म ले चुका है।
पवन सिंह के भाई रितिक सिंह का भोजपुरी सॉन्ग ‘Up Bihar को हिलाने आ गई’ के वीडियो को आराध्या म्यूजिक जोन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वैसे तो जब गानों के जरिए ‘यूपी और बिहार को हिलाने’ की बात होती है तो हिंदी फिल्मों में भी कई गाने मिल जाएंगे। इसमें सबसे पॉपुलर शिल्पा शेट्टी का गाना ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ है। इसी तर्ज पर पवन सिंह के भाई रितिक और सिंगर शिल्पी राज गाना लेकर आए हैं। दोनों की जोड़ी ने इस गाने के जरिए धमाल ही मचा दिया है। रितिक की आवाज पवन जैसी तो नहीं मगर रितेश पांडेय के जैसी लगती है, जो काफी मधुर गाना है।
भोजपुरी सॉन्ग ‘Up Bihar को हिलाने आ गई’ को रितिक सिंह के साथ एक्ट्रेस पूजा निषाद पर फिल्माया गया है। इसमें देसी तड़का, तेज बीट्स और मस्ती से भरपूर बोल हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। डियो में लोकल फ्लेवर और जबरदस्त डांस मूव्स ने गाने को और भी खास बना दिया है। यूट्यूब पर गाना रिलीज़ होते ही तेजी से व्यूज़ बटोर रहा है। कमेंट सेक्शन में दर्शक पवन सिंह के भाई की तारीफ करते नहीं थक रहे।
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह पहले से ही सुपरहिट गानों के बादशाह माने जाते हैं। अब उनके भाई ने भी इस गाने से यह साबित कर दिया है कि टैलेंट परिवार में ही मौजूद है। कुल मिलाकर, ‘Up Bihar को हिलाने आ गई’ एक जबरदस्त एंटरटेनिंग गाना है, जो आने वाले दिनों में चार्टबस्टर साबित होने वाला है।