Bhojpuri, Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खेसारी लाल यादव बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और हर मद्दे पर खुलकर बातचीत करते हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की थी।
जी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान खेसारी लाल ने कहा था कि, ‘लालू परिवार ने उनके साथ हमेशा से गलत व्यवहार किया है। लालू यादव को मैं हमेशा से मानता हूं। उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन लालू परिवार के लोगों के लिए मेरे दिल में कोई इज्जत नहीं है। मैं तेजस्वी यादव से भी काफी दुखी हूं क्योंकि तेजस्वी यादव केवल जातिगत राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं जानते हैं। तेजस्वी ने मुझ पर पत्थर मारने वालों को ही टिकट दिया और कभी भी मेरी बातों का जवाब नहीं दिया।’
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘ तेजस्वी यादव ने कभी मुझे अपना भाई नहीं समझा जबकि मैं उन्हें अपना भाई समझता था। लालू जी की तबीयत कभी भी खराब होती थी तो खबर मिलते ही मैं तुरंत पहुंचता था। लेकिन उनके परिवार वालों ने हमेशा मेरे साथ गलत व्यवहार किया है। इन लोगों ने बिहार में केवल जाति की राजनीति करते हुए यहां के लोगों में जाति का जहर घोल दिया है।’
बता दें कि खेसारी लाल यादव आज भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता में से एक हैं। खेसारी को पहली सफलता भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से मिली थी। 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से खेसारी लाल यादव रातों- रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए थे। इसके बाद खेसारी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। खेसारी लाल यादव को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि खेसारी वह शो जीत नहीं पाए लेकिन फिर भी उन्होंने अपने खेल से फैंस को काफी इम्प्रेस किया था।