भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपनी शानदार सिंगिंग और दमदार अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके भोजपुरी गानों को करोड़ो-करोड़ो व्यूज मिलते हैं। सिंगिंग और अभिनय के अलावा वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में समर सिंह ने यह जानकारी शेयर की कि वह पिता बन गए हैं।

उनकी वाइफ प्रतिभा सिंह ने बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे को गोद में लिए तस्वीर भी दिखाई, जिसमें उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है। अब लोग समर सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ-साथ खूब प्यार लुटा रहे हैं।

फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू इवेंट में नजर आए शाहरुख

समर सिंह शेयर की तस्वीरें

बता दें कि पिछले दिनों कृष्ण जन्माष्टमी पर समर सिंह ने पापा बनने की खुशखबरी इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर शेयर की थी और अब छठी वाले दिन उन्होंने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हर किलकारी जैसे जीवन की नयी कविता का पहला सिरसा हो। इस पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और सोशल मीडिया पर प्यार भरे बधाइयों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।

गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। एक तरफ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और दूसरी तरफ पुत्र रत्न की प्राप्ति से उनके घर पर दोहरी खुशी का माहौल बन गया। समर सिंह ने अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ गोद में लिए हुए बेटे की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने बेटे पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी उन्हें पापा बनने की बधाई दी है।

समर सिंह ज्यादातर भोजपुरी के देसी गाने गाते हैं, जिससे उन्हें देसी स्टार का खिताब मिला है। हर मौसम के खेती किसानी से जुड़े हर विधा के गीत गाकर समर सिंह भोजपुरी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बने हुए हैं। उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है और देखते ही देखते उसे करोड़ों की संख्या में व्यूज मिलते हैं। इतना ही नहीं, समर सिंह के हैरतअंगेज कारनामों और एक्शन से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘तेरा मेरा टशन’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वहीं भोजपुरी फिल्म ‘इतिहास’ के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उनकी बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली है। Ganesh Chaturthi 2025: ‘ए गणेश बबुआ’- गजानन की भक्ति में रंगे नजर आए खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये भोजपुरी भजन