भोजपुरी सिनेमा के मल्टी टैलेंटेड स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वहीं आम्रपाली दुबे ने अपनी गायकी एवं अभिनय के दमपर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दोनों की दमदार केमिस्ट्री को ऑन एंड ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह खूब पसंद की जाती है।
आम्रपाली और दिनेश लाल यादव दोनों जब भी एक साथ पर्दे पर नजर आते हैं तो यह दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं होता है। बता दें कि इन दोनों स्टारों ने एक साथ फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। वहीं इस बीच कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जो फैंस के लिए काफी वायरल हो रहा है।
अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पहले भी दोनों के कई फोटो और वीडियो वायरल होते रहे हैं, हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की नेपाली रीति रिवाज से शादी की है।
सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीर और वीडियो अचानक से वायरल हो रही है। इस तस्वीर और वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ शादी के बंधन में बंधें नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन तस्वीरों और वीडियो पर जमकर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स इस जोड़ी को नंबर वन बता रहे हैं। वैसे आम्रपाली की बात करें तो दुल्हन के लिबास में आम्रपाली हमेशा की तरह सुपर से ऊपर वाली नजर आ रही है।
आपको बता दें कि वायरल तस्वीर और वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शेरवानी पहन रखी है और शादी के जोड़े में आम्रपाली किसी परी से कम नहीं लग रही है। जबकि दोनों के फैन्स इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि बिना किसी सूचना के दोनों ने शादी कब और कैसे कर ली; आपको बता दें कि इन्होंने शादी रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ शादी है। जिसपर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल निरहुआ और आम्रपाली फिर से अपने फैन्स के लिए एक धमाकेदार फिल्म ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल नेपाल में हो रही है। आम्रपाली ने शादी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पहली नेपाली रील, #ramrochha। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं निरहुआ ने अपने अकाउंट पर आम्रपाली दुबे को मेन्शन करके फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नेपाली शादी ? 1 #nirahuabanalcrorepati…
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में निरहुआ के साथ ही अपनी पहली फिल्म के जरिए भोजपुरी के पर्दे पर कदम रखा था और तब से इनदोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
