भोजपुरी के जाने-माने एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले काफी समय से वो अपनी वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ विवाद और तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। ज्योति ने एक्टर हसबैंड पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनका अबॉर्शन करा दिया था। साथ ही मारने की धमकी दी थी। इन गंभीर आरोपों के बाद दोनों के तलाक का मामला बलिया कोर्ट में चल रहा था। इसी बीच अब इस कपल को लेकर खबर सामने आ रही है कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है। कहा जा रहा है कि लखनऊ में इनकी मुलाकात हुई है। वहीं, ज्योति की ओर से हिंट दिया गया है कि इनके बीच सब ठीक हो रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट किसी का नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भोजपुरी के कलाकार बीआईबी बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार (22 फरवरी) को फेसबुक के जरिए वीडियो पोस्ट किया था। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने जानकार दी थी कि लखनऊ में उनकी मुलाकात हुई है। पोस्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों का पारिवारिक जीवन बहुत जल्द ही एक होने वाला है। खबरों में बताया जा रहा है कि बिजेंद्र सिंह ने दावा किया है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह होली पर शुभ समाचार दे देंगे।

बिजेंद्र सिंह की ओर से ये भी दावा किया गया है कि उन्होंने पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच सुलह कराने में मदद की है। साथ ही दूसरे साथी का नाम नहीं बताया, जिसने उनका पैचअप कराया है। आपको बता दें कि फैंस चाहते थे कि ज्योति और पवन अलग ना हों। ऐसे में इनके सुलह की खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

ज्योति सिंह ने भी दिया हिंट

इसके साथ ही पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके बीच सबकुछ एक बार फिर से ठीक हो गया है। ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें लिखा है, ‘थैंक्यू बेबिता दीदी। आपकी सभी कोशिशों के लिए शुक्रिया।’ उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 साल अलग रह रहे थे पति-पत्नी

गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद काफी समय से चल रहा था। दोनों पिछले दो सालों से साथ भी नहीं रह रहे थे। इस बीच ज्योति सिंह ने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया, गर्भपात कराया, मारपीट-गाली-गलौच समेत कई आरोप लगाए थे। इसके बाद इनके तलाक का मामला कोर्ट पहुंच गया था। जहां ज्योति की तरफ से एक्टर से खर्चे की मांग की गई थी। ऐसे में अब तमाम विवादों के बाद इनके पैचअप की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कब वो साथ में एक बार फिर से नजर आते हैं।