CoronaVirus : दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले रहा है। वहीं हर कोई कोरोना वायरस से बचने की एडवाइजरी जारी कर रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ गाने कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए हैं, जिनकी काफी निंदा भी हो रही है। एक गाना और सामने आया है जिसमें एक प्रेमिका चाइना से वापस लौटे अपने प्रेमी को कहती है कि वह उससे अभी मिलने नहीं आ सकती।
प्रेमी को खांसी और बुखार होता है, फोन पर वह उसे पूछती है कि क्या तुम बीमार हो ऐसे में वह अपनी प्रेमिका को कहता है कि हां उसकी तबीयत थोड़ी खराब है। प्रेमिका कहती है कि क्या उसने चाइना में चमगादड़ और सांप खाया था क्या? पहले तो प्रेमी झूठ बोलता है, पर बाद में वह कबूल करता है कि हां उसने चमगादड़ खाया था और उसे सांप का सूप बड़ा टेस्टी लगा। इसके बाद प्रेमिका कहती है कि वह कोरोना वाइरस का शिकार हो गया है, जाकर इसका इलाज कराए। लेकिन प्रेमी नहीं मानता।
सोशल मीडिया पर इस गाने को देख कर कुछ लोग बोल रहे हैं कि ‘अच्छा उदाहरण पेश किया है।’ तो किसी ने कहा- ‘बीमारी, महामारी के नाम पर भी पैसे कमा रहे हो?’ तो कोई बोला ‘शर्म करो, बीमारी को तो छोड़ दो।’ देखें वीडियो :-
एक यूजर तो इस वीडियो के देख कर काफी भड़क गया। यूजर ने कहा- ‘बेशर्मी की हद है लानत तुम लोगों पर कलाकार के नाम पर कलंक हो’। एक बोला- आप जैसे लोग किसी भी बीमारी पर गाना बना सकते हो। तो किसी ने कहा- अरे बस करो ये भद्दा मजाक करना बंद कर दो। इस दौरान सिंगर खुशबू उत्तम को लोगबोलते दिखे शर्म करो, पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बना रहे हो।
इससे पहले होली से ठीक पहले भोजपुरी का एक और गाना सामने आया है। इस गाने का टाइटल है ‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’। दुनियाभर में इस वायरस हो रही मौत और दहशत के बीच गाने का ऐसा टाइटल रखने पर लोग भड़क गए हैं और इसकी सोशल मीडिया पर काफी निंदा हो रही है। लोग कहते दिख रहे हैं कि एक तरफ दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ रही है, दूसरी तरफ लोग इस दुखद परिस्थिति को भी भुनाने से नहीं चूक रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर-‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’ भोजपुरी गाने पर भड़के लोग, बोले- ‘ये देखो फूहड़ता की सारी हदें पार’