भोजपुरी में कई डबल मीनिंग गाने बने हैं,जिन्हें लेकर बिहार सरकार ने कड़े एक्शन लेने की ठान ली है। लंबे समय से जातिसूचक और अश्लील भोजपुरी गानों को बैन करने की मांग की जा रही है, लेकिन इसपर कोई एक्शन नहीं लिया जा सका। अब बिहार सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसे गानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। न केवल बिहार बल्कि अन्य राज्यों के जिलाधिकारियों को भी ऐसा करने के सुझाव दिए गए हैं।

कांग्रेस विधायक ने की पहल
अश्लील और जातिसूचक गानों को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने मुद्दा उठाया। उनके साथ विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी इसपर रिएक्शन दिया। उनका कहना है कि भोजपुरी गीतों में डबल मीनिंग और समाज में भेदभाव और तनाव पैदा करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका अधिकार किसी को नहीं है। इससे न केवल आम जनता बल्कि राजनेता भी परेशान हैं।

बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में कहा,”डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों और अश्लील म्यूजिक वीडियो के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्यवाही करेगी। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस को डबल मीनिंग भोजपुरी गीतों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है, जो अक्सर सामाजिक अशांति और अहिंसा का कारण बनते हैं इस तरह के गाने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रमोद प्रेमी के गाने से मचा बवाल
बता दें कि इन दिनों प्रमोद प्रेमी का गाना काफी सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने बसपा नेता मायावति, चिराग पासवान समेत कई राजनेताओं के लिए अपमानजनक अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस गाने के लिए प्रमोद प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी।

पीएम मोदी का भी गानों में हुआ जिक्र
प्रमोद प्रेमी अपने गानों में डबल मीनिंग शब्दों के साथ न केवल बड़े-बड़े नेता, बल्कि देश के प्रधानमंत्री का भी जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने अपने गानों के जरिए पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद बिहार सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यदि किसी गाने में अशलील शब्द या किसी नेता का जिक्र किया जाएगा, तो एक्शन लिया जा सकता है।