भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ शादी की चर्चाओं पर रिएक्शन दिया साथ ही बचपन की यादों से लेकर करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में भी बताया। इसी बीच भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक बार एंजाइटी का शिकार हो गई थीं। उन्होंने हाइपोकॉन्ड्रिया एंजाइटी फेस की थी। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।
बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में एंजाइटी के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने बताया, ‘हां मैं एंजाइटी का शिकार हो चुकी हूं। गले में दर्द होता था, खाना नहीं खा पाती थी, बहुत ज्यादा वेट लूज कर दिया था। मैंने बहुत ही ज्यादा हेल्थ एंजाइटी फेस की है। मुझे हाइपोकॉन्ड्रिया एंजाइटी थी। इसमें ऐसा होता है कि अगर आपने सुन लिया कि इस आदमी को टीबी हो गई है तो आपको अगर खांसी आती है तो आप सोचने लगते हैं कि मुझे खांसी क्यों हो रही है? मुझे भी टीबी हो गया क्या? उस समय आप सोचने लगते हैं कि दुनिया की सारी बड़ी बीमारी मुझको ही हो गई है। एंजाइटी में आपकी बॉडी बिस्तर पर एकदम धंस जाती है। उठने की हिम्मत नहीं होती है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं झूमने लगती थी। मैंने इससे बचने के लिए सीबीटी थेरेपी लिया। कई और थेरेपी ली। मम्मी कई साइकोलॉजिस्ट के पास ले गईं। बाद में एक डॉक्टर मिले और फिर मैं धीरे-धीरे वापस आ गई थी।’
आम्रपाली दुबे ने आगे सीबीटी थेरेपी से उन्हें हुए फायदे के बारे में कहा, ‘जबसे मैं फिल्मों में आई हूं तब से मेरा अध्यात्म की ओर झुकाव कम हो गया है। लेकिन एंजाइटी के समय को इसलिए अच्छा मानती हूं क्योंकि जब मैंने इसके लिए सीबीटी थेरेपी लिया तो मेरा झुकाव अध्यात्म की ओर ज्यादा होने लगा। मैं हर दिन एक वर्ष भागवत गीता सुनती थी। मैंने मंदिर जाना शुरू किया।’
उम्र को लेकर भी दी सफाई
इसके साथ ही आम्रपाली दुबे ने अपनी उम्र को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गूगल पर उनके बारे में काफी कुछ गलत लिखा है। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘गूगल पर मेरी उम्र तक गलत लिखी हुई है। जिसके मन में जो आता है वो लिख देता है। जबकि मैं मेरा जन्म 1992 में हुआ था। मैं आपसे (बहन आंचल दुबे) छोटी हूं जबकि लोग मानते हैं कि मैं आपसे बड़ी हूं और आप छोटी हैं।’ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने निरहुआ के साथ शादी खबरों पर रिएक्शन दिया और कहा कि वो शादीशुदा हैं और अगर शादीशुदा बच्चों के पिता नहीं होते तो वो उनसे शादी जरूर कर लेतीं। साथ ही आम्रपाली ने निरहुआ की जमकर तारीफ की और रिलेशनशिप को लेकर लोगों से अनुरोध किया कि उनको टॉर्चर करना बंद करें।
2014 में किया था भोजपुरी में डेब्यू
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी। इसमें वो पहली बार निरहुआ के साथ नजर आई थीं। यहीं से दोनों स्टार्स की जोड़ी हिट रही थी। भोजपुरी में वो केवल दादी की इच्छा पूरी करने के लिए एक फिल्म करने आई थीं लेकिन, दर्शकों के प्यार के बाद वो कभी वापस नहीं जा पाईं। भोजपुरी से पहले एक्ट्रेस टीवी सीरियल्स में काम करती थीं। यहां उन्हें ‘रहना है पलकों की छांव में’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है।