Nirahua Hindustani 4 First Glimpse: भोजपुरी में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की जोड़ी हिट जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से करियर की शुरुआत की थी। इसमें दोनों की जोड़ी इस कदर हिट हुई कि दोनों आजतक साथ में हैं। बाद में इस मूवी के तीन सीक्वल आए और सभी में आम्रपाली रहीं, मगर सपोर्टिंग एक्ट्रेस बदलती रहीं। मगर सभी सीक्वल हिट रहे। ऐसे में अब इसी फिल्म के चौथे सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है।
भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ का फर्स्ट लुक पोस्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि निरहुआ और आम्रपाली साथ में नजर आ रहे हैं मगर उनके साथ एक विदेशी अभिनेत्री भी नजर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। पोस्टर से एक बात झलक रही है कि इसके चौथे सीक्वल में काफी कुछ अलग देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसा प्रतीत होता है कि निरहुआ और आम्रपाली के बीच इस बार विदेशी मेम का जादू देखने के लिए मिलने वाला है। पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग पोस्टर से ही इसकी हिट की बात करने लगे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के चौथे सीक्वल को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है।
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का हर पार्ट है हिट
वहीं, अगर निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के बारे में बात की जाए तो इसे साल 2014 में रिलीज किया गया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद इसका दूसरा सीक्वल आया था, जिसे 2017 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके बाद इसका तीसरा सीक्वल आया। फिल्म के तीनों पार्ट ने ओटीटी से लेकर यूट्यूब तक पर बवाल मचाया। इसके दूसरे सीक्वल ने तो अकेले ही 340 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। इतने व्यूज किसी को भी नहीं मिले हैं। ऐसे में चौथे सीक्वल के ऐलान के बाद ये फैंस के लिए सोने पर सुहागा हो गया है।
‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ की स्टार कास्ट
बहरहाल, अगर ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ की बात की जाए तो इसका निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। इसका स्क्रीनप्ले और स्टोरी मंजुल ठाकुर, अरबिंद तिवारी ने लिखी है। फिल्म के गाने का म्यूजिक प्रवेश लाल यादव और संजय मिश्रा ने दिया है। फिल्म को प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार प्रोड्यूस किया है। इसके लिरिक्स को प्रवेश के साथ धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। अगर भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें निरहुआ और आम्रपाली के साथ क्रस्तिना प्रवदा, अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार और पारुल प्रिया अहम रोल में हैं।