भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ना केवल फिल्मों से बल्कि गायिकी के जरिए भी लोगों के दिलों खास जगह बनाई है। खेसारी पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। उनका कोई भी गाना या फिल्म आती है तो यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा जाती है। इसके अलावा उनकी फिटनेस के भी खूब चर्चे रहते हैं। वहीं, जितनी चर्चा उनकी फिल्मों और गायिकी की रही है उससे कम पर्सनल लाइफ की नहीं रही। अपनी निजी जिंदगी और विवादों की वजह से अक्सर भोजपुरी स्टार हेडलाइन्स में रहे हैं। काजल राघवानी और अक्षरा सिंह संग उनका नाम लगातार जुड़ता रहा है। ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने रिलेशनशिप की बात को कबूल किया है।
दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ समेत निजी जिंदगी तक को लेकर बात की और इस बीच उन्होंने कई खुलासे भी किए। उन्होंने पवन सिंह से विवाद को लेकर भी बात की। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने काजल राघवानी और अक्षरा सिंह से अपने रिलेशनशिप की बात को कबूला है। एक्टर से पूछा गया, ‘कुछ लोग कहते हैं कि खेसारी को इंडस्ट्री की हर हीरोइन से प्यार हो जाता है?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘हां मुझे होता है। अगर एक्ट्रेस से प्यार नहीं करेंगे तो काम कैसे करेंगे। पर्दे पर लोगों को केमिस्ट्री कैसे दिखाएंगे। मैं शादीशुदा हूं, जिसके बारे में दुनिया जानती है। भोजपुरी का मैं ही एक ऐसा एक्टर हूं, जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है। मेरे बच्चे, पत्नी, मां-बाप सबके बारे में सब जानते हैं और देखे भी हैं। बाकी लोग छुपाकर रखते हैं क्योंकि बाकी लोगों को कर्मकांड करना होता है। मैं साफ-सुथरा इंसान हूं। अगर मैं करता हूं तो दुनिया को पता भी चलता है कि मैं कर रहा हूं।’
शादीशुदा खेसारी ने कबूल रिलेशनशिप की बात
खेसारी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्यार-मोहब्बत पर कहते हैं, ‘मुझे कई बार प्यार हुआ। कई बार रोए भी। लेकिन, ठीक है समय के अनुसार सब सही हो गया।’ इसके बाद एंकर सामने से सवाल करते हैं, ‘अक्षरा में ज्यादा रोए थे या काजल में?’ इस पर खेसारी जोर से हंसने लगते हैं। फिर भोजपुरी स्टार ने बिना हिचकिचाए और शरमाए खुलकर बेबाकी से कहा, ‘रोए दोनों में थे हम। क्योंकि खोने का दर्द था।’ इसके बाद एक बार फिर से सामने से सवाल आता है, ‘किसने किसको छोड़ा। पहले खेसारी ने या फिर उधर से?’
ब्रेकअप पर क्या बोले खेसारी?
खेसारी लाल, अक्षरा और काजल से ब्रेकअप को लेकर कहते हैं, ‘देखिए जब हम किसी से प्यार करते हैं ना तो दोनों राजी से ही छोड़ते हैं और प्यार किसी एक ही को होता है। दोनों को नहीं हो सकता। या तो उनको मुझसे प्यार हुआ होगा या मुझे प्यार था। अगर दोनों प्यार कर लें तो दोनों एक-दूसरे को इतना समझ लेंगे कि वो दो ही नहीं सकते फिर तो एक हो गए और एक कभी अलग नहीं होता। दो थे हम। मुझे प्यार उनसे होता है, जो बड़े मेहनती होते हैं, जो काम को इन्जॉय करते हैं। वो कितना सुंदर है ये मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मुझे लगता है ये खेसारी है तो कैसे मैं चाहूंगा कि खेसारी यहां खड़ा है और उसे छोड़ दूं। आज दुनिया खेसारी को अपनाना चाहती है तो मैं कैसे खेसारी को छोड़ दूं। इसलिए मैं उसके साथ जुड़ जाता हूं।’
पहले प्यार फिर विवाद और फिर दोस्ती
आपको बता दें कि खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी जगजाहिर है। ये इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से है। इनके रिलेशनशिप में रहने की चर्चा खूब रही है। वहीं, विवाद जगजाहिर है। विवाद के दौरान एक्टर ने धोखा देने का आरोप लगाया था तो जवाब में उनसे शादी की बात कही गई थी। फिर दोनों में बोलचाल बंद हो गई थी लेकिन करीब दो साल बाद इनका पैचअप हो गया। लखनऊ के इवेंट में काजल और खेसारी ने साथ में एंट्री कर सबके होश उड़ा दिए थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने खेसारी को किस भी किया था। वहीं, अक्षरा सिंह से भी खेसारी के अफेयर के चर्चे कम नहीं रहे हैं। माना जाता है कि अक्षरा के करीब जाने के वजह से ही पवन सिंह से खेसारी के विवाद रहे हैं। अक्षरा और खेसारी ने साथ में कई फिल्मों में और म्यूजिक वीडियो में काम किया है।