भोजपुरी सिनेमा में यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को इंडस्ट्री में 10 साल का वक्त हो चुका है। उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसे 2014 में रिलीज किया गया था। इसमें निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद से इस जोड़ी ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनकी फिल्मों के साथ ही इनके रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्टर ने आम्रपाली को अपनी ‘अर्धांगिनी’ बताया था, जिसके बाद उनकी शादी की खबरों को हवा मिल गई थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है।

दरअसल, भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपनी बड़ी बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में शिरकत की। उनके पॉडकास्ट की एक्ट्रेस पहली गेस्ट बनीं। भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की। इसी बीच उनसे दिनेश लाल यादव के साथ शादी को लेकर भी सवाल किया गया। उनसे पूछा गया, ‘आपने दिनेश से शादी कर ली और बताया भी नहीं हम सको?’ इस पर आम्रपाली ने बेझिझक जवाब दिया और कहा, ‘सबसे पहले तो मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि मैं जिस दिन शादी करूंगी ना उस दिन ये लोग (घरवाले) लुट जाएंगे। इतना खर्चा करना पड़ेगा।’

‘अगर वो शादीशुदा नहीं होते तो…’

आम्रपाली आगे कहती हैं, ‘अगर मैं शादी करूंगी तो मैं उस तरीके से करना चाहती हूं, जिसे दुनिया जाने। मुझे लगता है अनंत अंबानी से एक-दो ज्यादा ही फंक्शन करूंगी कम नहीं करूंगी। लेकिन सच में मैं सिंगल हूं और ये भी बात है कि अगर दिनेश लाल जी शादीशुदा नहीं होते तो मैं उनसे शादी जरूर करती। क्योंकि वो बेहद ही अच्छे इंसान हैं। लेकिन वो शादीशुदा हैं। उनकी अपनी फैमिली है। उनके दो बच्चे हैं। मैं उन सबके बेहद क्लोज हूं। प्लीज उनको टॉर्चर करना बंद कर दीजिए। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। उम्मीद करती हूं कि ये दोस्ती अनंत काल तक रहे और जिस दिन मैं शादी करूंगी उस दिन आप सभी को पता चल जाएगा।’

आम्रपाली दुबे का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर इसके अलावा आम्रपाली दुबे के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें ‘रोज़ा’ और ‘मां भवानी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को भोजपुरी फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 3’ में देखा गया था। इसमें वो निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस करते हुए नजर आई थीं। इसके पहले दोनों की जोड़ी को पहली बार ‘साजन’ में देखा गया था।