Bhojpuri Actress Shilpi Raghwani: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस हैं। आज कल तो फिल्म इंडस्ट्री को कलाकार देने का सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का हो गया है। ये ऐसे प्लेटफॉर्म है कब किसको स्टार बना दे पता ही नहीं चल पाता। इसी कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी हैं, जो आज स्टारडम का स्वाद तो चख रही हैं लेकिन, इससे पहले वो एक सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर भी रही हैं। रील से वो आज भोजपुरी स्टार बन गई हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंडस्ट्री काला चिट्ठा खोला है और कहा कि यहां कोई शादी नहीं करता है फिर चाहे कोई भी इंडस्ट्री हो।
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी ने हाल ही में यूट्यूब चैनल स्टार न्यूज से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर और परिवार तक के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी परवरिश गोपालगंज में हुई है लेकिन, उनका पैतृक आवास सिवान में है। उनके माता-पिता नहीं हैं और वो बुआ के घर पली-बढ़ी हैं। करियर की शुरुआत उन्होंने रील्स से की थी। एक्टिंग को लिए भी उन्होंने दिल्ली के अस्मिता थिएटर में 6 महीने का वर्कशॉप किया है।
इसके साथ ही इसी बातचीत में शिल्पी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया और ये पूछा गया कि वो कैसे लड़का चाहती हैं और इंडस्ट्री में किसी से करना चाहेंगी या फिर किसी और इंडस्ट्री से? इन सवालों के जवाब में उन्होंने पहले तो कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कैसा लड़का चाहिए। इसके बारे में मैंने कुछ सोचा नहीं।’ इस दौरान जब पूछा जाता है कि इंडस्ट्री में या इंडस्ट्री से बाहर शादी करना चाहती हैं? तो इस पर उन्होंने फट से कहा, ‘इंडस्ट्री में कौन है शादी करने के लिए? कौन करेगा शादी?’
इंडस्ट्री को लेकर शिल्पी राघवानी ने कही बड़ी बात
इतना ही नहीं, शिल्पी राघवानी आगे कहती हैं, ‘इंडस्ट्री में कोई शादी बियाह कोई नहीं करता है। सब गर्लफ्रेंड बनाएंगे रखेंगे फिर चाहे कोई भी इंडस्ट्री है। मेरा ऐसा मानना है कोई शादी बियाह नहीं करता है तो भाई शादी बियाह अपनी जगह है। इंडस्ट्री में काम करने आए हो काम करिए। रही बात शादी कि तो जहां घरवाले बोले वहां कीजिए। अगर आपकी लाइफ में कुछ अच्छा पार्टनर मिलता है चाहे वो इंडस्ट्री से हो या कोई भी हो। अगर मिल जा रहा है शादी के लिए तैयार हो जा रहा है तो कर लो। नहीं तो मुझे नहीं लगता है कि कोई शादी बियाह के लिए तैयार होता है।’
अंकुश राजा संग डेटिंग रूमर्स पर बोलीं शिल्पी राघवानी
इसके साथ ही शिल्पी राघवानी से पूछा गया था कि अक्सर खबरें रहती हैं कि अंकुश राजा और शिल्पी राघवानी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तो इसमें कितनी सच्चाई है? इस अफवाह पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो इंडस्ट्री में सबकी तरह ही काम कर रही हैं। उन्हें पता कि लोग कैसे इसे लेते हैं? वो कहती हैं कि दोनों ही आर्टिस्ट हैं और एक कलाकार होने के नाते ही हमारा रिश्ता है और कुछ नहीं।
बहरहाल, अगर शिल्पी राघवानी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने जय यादव के साथ फिल्म ‘एक और विवाह’ की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही उनकी पाइपलाइन में एक और फिल्म ‘मोटकी बहू पतरकी बहू’ भी है, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। Janmashtami 2025: ‘मेरो कान्हा’, 2 लाख रुपये की लालच में मटकी फोड़ने निकले अंकुश राजा, जन्माष्टमी पर उड़ाया गर्दा