कहा जाता है कि ग्लैमर और चकाचौंध भरा जीवन हर किसी को रास नहीं आता है। तमाम लोग सपनों की नगरी मुंबई में स्टार बनने जाते हैं और सफल न होने पर कभी डिप्रेशन में चले जाते हैं या फिर गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मिताली शर्मा के साथ। जो कभी भोजपुरी प्रोड्यूर्स और डायरेक्ट्स की पहली पसंद हुआ करती थीं, एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। इससे वह डिप्रेशन में चली गईं।
मालती ग्लैमर वर्ल्ड का बड़ा नाम बन रही थीं, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय किया था। उन्हें अचानक काम मिलना बंद हो गया। जो लोग उनके साथ काम करना चाहते थे वह ही उन्हें इग्नोर करने लगे। काम न मिलने और पैसों की तंगी के कारण मालती भीख मांगने के लिए मजबूर हो गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का परिवार पहले ही उन्हें त्याग चुका था तो उनके पास वापस जाने का भी कोई ऑप्शन नहीं बचा था।
बताया जाता है कि मालती सड़कों पर भीख मांगने के अलावा चोरी करती भी पकड़ी गई थीं। वह मुंबई के लोखंडवाला की सड़कों पर भीख मांगा करती थी और वहीं एक बार वह चोरी करती पकड़ी गई थीं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि मिताली की मान्सिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्होंने महिला पुलिस के साथ गाली गलौज और
मारपीट भी की थी।
हिरासत में जाने के बाद मालती ने मांगा था खाना
रिपोर्ट्स की मानें तो जब पुलिस मालती को गिरफ्तार कर थाने ले गई तो वहां जाते ही उन्होंने खाना मांगा था। वह कई दिनों से भूखी थीं। पुलिस ने ठाणे के एक पागलखाने में भर्ती कराया था,जहां उनका इलाज शुरू हुआ। हालांकी अब मालती के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एक्टिंग के लिए घर से भागी थीं मालती
न्यूज 18 के अनुसार मालती दिल्ली की रहने वाली थीं और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए घर से भाग गई थीं। वह अपना लक आजमाने के लिए मुंबई पहुंच गई थीं और इस बात से नाराज उनके परिवार ने उनसे सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए थे।