Akshara singh News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो फिल्मों के अलावा लाइव इवेंट के लिए भी जाती हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अपनी चहेती एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में लाइव शो के लिए पहुंचीं। इस दौरान उनके इवेंट में भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद अक्षरा को लोगों से निवेदन करना पड़ा।
दरअसल, यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में पांच दिन तक सिद्धार्थनगर महोत्सव चला। इसके चौथे दिन भोजपुरी एक्ट्रेस अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए इवेंट में पहुंची। एक्ट्रेस को वहां देख भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस दौरान पुलिसवालों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसवाले लाठियों के सहारे भीड़ को काबू करने की कोशिश करते रहे मगर वो उसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे। लोग इस कदर बेकाबू हो गए थे कि वो कुर्सियां तक चलाना शुरू कर दिए। इस बीच अक्षरा सिंह लोगों को खुद शांत कराती रहीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सिद्धार्थनगर महोत्सव का आयोजन 28 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया था। ऐसे में गुरुवार 1 फरवरी को महोत्सव के चौथे दिन देर शाम भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचीं। प्रशासन और पुलिस की ओर से यहां कड़े इंतेजाम किए गए थे। लेकिन, इस बीच भीड़ बेकाबू हो गई और कुर्सियां फेंकने लगी। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अक्षरा को जोड़ने पड़े हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि भीड़ और प्रशंसकों को बेकाबू होते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस को लोगों को शांति के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए माइक पर बोलती नजर आ रही हैं। विवादों के बाद कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। लोग एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकते नजर आए। अक्षरा सिंह लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए नजर आईं। वो कहती दिखीं कि लोग ऐसी चीजें ना करें। इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवान जोर-आजमाइश करते नजर आए।
