Bhiwandi Building Collapse: महाराष्ट्र के ठाणे भिवंडी इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में बीएमसी की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। इधर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने भी उद्धव ठाकरे- संजय राउत के साथ साथ बीएमसी पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर बीएमसी इस बिल्डिंग की तरफ थोड़ा ध्यान देती तो शायद इतने लोग मरने से बच जाते।
कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘उद्धव ठाकरे, संजय राउत BMC जब मेरा घर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पर दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते, इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान ने नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का।’
उद्धव ठाकरे, संजय राउत @mybmc जब मेरा घर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते, इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान में नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का https://t.co/BBkj8APfnu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 24, 2020
सोशल मीडिया पर भी ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक महिला यूजर ने कंगना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- ‘भिवंडी में अचानक जर्जर ईमारत गिरने से अब तक 40 मौत के मुंह में समा गए हैं। कई गंभीर रूप से घायल हैं। समय रहते महाराष्ट्र की उद्धव सरकार, #BMC सचेत रहती तो ऐसी घटना नहीं होती पर #BMC ने अपना पूरा ध्यान कंगना जी का दफ्तर तोड़ने में लगा रखा था। मुंबई में ऐसी कई इमारते अभी भी होंगी।‘
नेहा चौहान नाम की यूजर ने लिखा- ‘महाराष्ट्र सरकार केवल दिशा सालियान के बलात्कारियों को बचा रही है। हर साल महाराष्ट्र में जर्जर बिल्डिंगे गिरने से लाखों लोग मारे जाते हैं। एक बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं। 2 मंजिला इमारतें डुब जाती हैं। कोरोना केस का आंकड़ा 13 लाख से पार हो गया है। 23 हजार कोरोना केस रोजाना आ रहे हैं।‘
तो एक अन्य यूजर ने कहा- ‘ये bmc ने मुम्बई को बर्बाद करके रखा है। हाल देखो वहां का, एक बारिश ओर waterlogging के कारण पूरा मुम्बई ठप्प। सरकारी, प्राइवेट आफिस, कोर्ट, रेल सबकी छुट्टी। कई सालों से शिवसेना का राज रहा है bmc पर, bmc ने ना कोरोना को लेकर कोई अच्छा काम किया, केवल भृष्टाचार औऱ गुंडागर्दी की है बस।’