टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में टिल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर सलीम जैदी कॉमेडी के अलावा भी अलग-अलग किरदार करना चाहते हैं। उन्हें इस सीरियल में अपना किरदार पसंद है लेकिन अब वो अलग-अलग किरदार करना चाहते हैं।
सलीम जैदी ने कहा,”मुझे गंभीर सहित विभिन्न किरदारों को निभाने में मजा आया। जब मैं ज्यादातर थिएटर कर रहा था, तो मैं ऐसी भूमिकाएं करता था जो बहुत ही आशाजनक हुआ करती थीं। मैंने जहांगीर की भूमिका निभाई थी। मैंने साहिर लुधियानवी और कई अन्य लोकप्रिय किरदार किए।”
डायरेक्टर को पसंद थी कॉमिक टाइमिंग
एक्टर ने कहा, “मेरे डायरेक्टर मेरी कॉमिक टाइमिंग की सराहना करते थे और आमतौर पर मुझे कॉमेडी करने की सलाह देते थे। मैंने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और इस तरह की भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया और आज ईश्वर के आशीर्वाद से, मैं भारतीय टेलीविजन के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन में से एक हूं।”
सलीन ने ये भी कहा,कई बार मुझे कहानी में एक कॉमेडियन की भूमिका निभाने के लिए टाइपकास्ट होने का अहसास होता है। लेकिन मुझे खुद को लोकप्रिय बनाने में खुशी होती है और यह भी कि निर्माता खुद मुझे अप्रोच करते रहते हैं। मुझे रोल ढूंढने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ता। लेकिन बतौर एक्टर मैं अपनी क्षमता दिखाने और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भी उत्सुक हूं।
हालांकि मैंने जो भूमिकाएं निभाई वो सभी दूसरों से अलग है, यह सिर्फ इतना है कि दर्शकों को हंसाने के लिए उन सभी को कॉमेडी का स्पर्श दिया जाता है, लेकिन आखिर में मैं भी वर्सटाइल कहा जाता हूं।”
उन्होंने कहा,”मुझे याद है अपने पिता के सामने मैं मशहूर सुपरस्टार्स जैसे देव आनंद (Dev Anand), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), राजकुमार (Raj Kumar) समेत कई लोगों की एक्टिंग किया करता था और वो खूब हंसा करते थे। मुझे प्रोत्साहन मिलता था और मुझे लगता था कि मुझमें लोगों को हंसाने की क्षमता है। मैं कॉमेडी कर सकता हूं लेकिन जब मैंने अभिनय करना शुरू किया तो मैंने अपने अंदर के कलाकार को तलाशा जो किसी भी किरदार को निभा सकता था।”
“आज के समय में मैं तीनों स्क्रीन पर काम कर रहा हूं, चाहे टीवी हो, बॉलीवुड या ओटीटी और लोग मेरे काम करते हैं। मैं बहुत आभारी हूं और इसी तरह आगे बढ़ना चाहता हूं।”
बता दें कि (Bhabiji Ghar Par Hain Fame Salim Zaidi) सलीम ‘जेनी और जूजू’, ‘यारो का टशन’, ‘नीली छतरी वाले’ और ‘साहिब बीवी और बॉस’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘ट्रिप टू भानगढ़’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।