टीवी का पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’के मशहूर एक्टर दीपेश भान इस दुनिया में नहीं हैं। ब्रैन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ गए दीपेश की पत्नी नेहा और उनके एक साल के छोटो से बेटे पर बड़ी मुसीबत आ गई थी।
एक्टर अपने पीछे 50 लाख का होम लोन छोड़ गए थे। बीते दिनों इस बात का जिक्र अभिनेत्री सौम्या टंडन ने भी कई बार किया था और सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी।
सौम्या टंडन ने की मदद
दरअसल, भाभीजी घर पर हैं शो में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने पिछले महीने दीपेश भान के परिवार की मदद के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई थी। इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि कुछ लोग दीपेश भान के लिए दान के नाम पर फर्जी अकाउंट में पैसे ले रहे है, जिसके बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अन्य कलाकारों ने ऐसे लोगों के बचकर रहने की अपील की थी।
दीपेश भान की पत्नी ने कही यह बात
अब दीपेश भान के इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी पत्नी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नेहा ने कहा कि जुलाई में एक दिन अचानक दीपेश हमें छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद हम इमोशनली तो डिस्टर्ब थे, लेकिन फाइनेंशियली हम टूट गए थे। हमने अपने घर के लिए लोन लिया था, जिसे अब हमें चुकाना था। इसके लिए हमारे पास कोई सपोर्ट नहीं था। इसी बीच हमारी लाइफ में सौम्या टंडन आईं जो भाबी जी घर पर अनीता का किरदार निभाती हैं। उन्होंने हमारी मदद की और हमने आज एक महीने में अपने लोन को खत्म कर दिया है। सौम्या आपको दिल से थैंक्यू।
उनके साथ मैं ‘भाभी जी घर पर हैं की प्रोड्यूसर को भी दिल से शुक्रिया बोलना चाहती हूं। नेहा के इस वीडियो पर सौम्या ने भी रिप्लाई में लिखा कि आपको मेरा ढेर सारा प्यार, मुझे यकीन है कि दीपेश कहीं ऊपर बहुत खुश होंगे। नेहा से कर्ज उतरने की बात सुनकर दीपेश के फैंस भी काफी खुश हैं।