टीवी के पोपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में कमिश्नर रेशमपाल का किरदार निभाने वाले किशोर भानुशाली ने कई कॉमिक रोल किए हैं। किशोर तीन दशक से एक्टिंग की दुनिया में पैर जमाए हुए हैं। उन्होंने शक्तिमान’ का नवरंगी और ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ के पुलिस कमिश्नर की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। किशोर भानुशाली दिवंगत बॉलीवुड एक्टर देव आनंद की तरह दिखने वाले एक्टर हैं। लोग उन्हें जूनियर ‘देव’ कहकर बुलाते हैं। लेकिन देव आनंद का हूबहू होना उनके एक्टिंग करियर में परेशानी का कारण भी बना है।
किशोर भानुशाली ने एक इंटरव्यू में अपने लुक और करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की। किशोर ने बताया कि लोग उन्हें जूनियर देव बुलाते हैं, ये उनके लिए बड़ा कॉम्लिमेंट है, लेकिन देव आनंद की तरह दिखने के कारण उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि वो बिजनेसमैन बनना चाहते थे।
एक्टर ने बताया कि एक बार किसी ने उनसे कहा था कि वो देव आनंद की तरह दिखते हैं। लेकिन तब उन्हें पता भी नहीं था कि देव आनंद कौन हैं, उस वक्त वो केवल राजेश खन्ना को ही जानते थे। इसके बाद उन्होंने देव आनंद की फिल्में देखी, तो उन्हें लगा कि वो वाकई में उनकी तरह दिखते हैं। किशोर ने बताया कि इसके बाद से ही उन्होंने शीशे के सामने देव आनंद की एक्टिंग करना शुरू कर दिया।
देव आनंद की तरह दिखने का खामियाजा भुगतना पड़ा
किशोर भानुशाली ने बताया कि काम आसानी से नहीं मिले, उन्हें इसके लिए बहुत करनी पड़ी है। एक्टर ने बताया कि लोगों को यकीन नहीं होता, लेकिन देव आनंद की तरह दिखने के कारण उनके हाथ से कई ऑफर निकल गए। लेकिन उन्होंने मेहनत जारी रखी और इससे उन्हें काम मिलता गया।
देव आनंद ने दी थी सलाह
किशोर ने बताया कि वो देव आनंद से मिले थे। एक्टर ने अपनी मुलाकात को याद करते हुए बताया कि देव आनंद ने उन्हें कहा था कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले किशोर को अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
‘भाभीजी घर पर हैं’ में ऐसे हुई थी एंट्री
किशोर ने बताया कि वो ‘भाभीजी घर पर हैं‘ में विभूति का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख को सालों से जानते हैं। आसिफ शेख ने ही सीरीयल में कुछ किरदारों के लिए उन्हें शो के डायरेक्टर शशांक बाली से मिलवाया था। डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत एक दिन के लिए अनिता भाभी के अंकल बनने का ऑफर दिया और इसके बाद उन्हें कमिश्नर रेशम पाल निभाने का मौका मिला।