PM Narendra Modi: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर अब बॉलीवुड से भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस घटना पर गुस्से से भरा रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा पीएम मोदी पर जाहिर करते हुए कहा है कि उनके होते हुए ये सब कैसे हो रहा है? एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पायल रोती हुई भी दिखाई दे रही हैं। रोते रोते ही एक्ट्रेस पीएम मोदी से सवाल करती हैं और कहती हैं- ‘मोदी जी आपको शर्म नहीं आती?’
एक्ट्रेस ने पीएम मोदी पर भड़ास निकालते हुए कहा- ‘आपको जो सपोर्ट करता है उसके साथ ऐसा होता है? लोग आपकी फोटोग्राफ लगा लगा कर डॉक्टर्स बन जाते हैं? पेशेंट्स को गुमराह करते हैं, कोई कुछ नहीं बोलता। मोदी जी ये ठीक नहीं है, आपको सपोर्ट न करें हम? आपको तो वहां के लोगों ने भी सपोर्ट किया था ना? आप हम दो तीन लोगों के वोट से तो सत्ता में नहीं आए?’
पायल वीडियो में आगे कहती हैं- ‘आपको तो बहुत सारे लोगों ने वोट दिया। आप लोगतंत्र के तरीके से ही सेंटर में आए ना? इसके बावजूद क्यों हमको ही टारगेट किया जाता है? क्योंकि हम आपको सपोर्ट करते हैं? वो लोग आपको भी वोट देंगे पर टारगेट हमें करेंगे। हमारे से नफरत करेंगे। आपको जो ठीक लगता है आप वो करिए।’
I Stand With Payal Rahtogi pic.twitter.com/fiMEkMgn8M
— faizan (@faizan0008) May 4, 2021
पायल रोहतगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर कर कैप्शन में लिखा- आई स्टैंड विद पायल रोहतगी। तो किसी ने कहा- मोदी जी पर इमोशनल अत्याचार। कुछ लोग पायल की बातों का समर्थन करते दिखे तो किसी ने एक्ट्रेस के वीडियो का मजाक उड़ाया।
अली नाम के एक यूजर ने कहा- अरे ये तो कुछ नया आया है। यह मोदी जी को इमोशनल ब्लैकमेल करने का तरीका है। क्या पायल को लगता है कि वह अपने पति की तरह मोदी जी को भी इमोशनली ब्लैकमेल कर पाएंगी? बंगाल जल रहा है, इसे रोकिये- बोले मिथुन चक्रवर्ती तो लोग करने लगे ऐसे सवाल
फैसान नाम के शख्स ने लिखा- अरे इतनी ओवर एक्टिंग। तो नाजिब खान नाम के यूजर बोले- कैमरा लगा कर रोना धोना और इतना इमोशन्स का छलकना। एक यूजर ने लिखा- अब ये किस बात का रोना है? तन्ना नाम के शख्स ने लिखा- भाई 3 मिनट से ज्यादा न देख पाया इनको।