पहलगाम अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया था। अब दो महीने बाद लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन के इंस्टाग्राम अकाउंट ले भारत में बैन हटा लिया गया है। हालांकि हनिया आमिर, आतिफ असलम, माहिरा खान, फवाद खान जैसे कई अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट अभी भी भारत में बैन ही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
मावरा ने 2016 की बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में अपनी भूमिका के लिए भारत में खूब लोकप्रियता हासिल की थी। मगर पहलगाम हमले के बाद भारत में उनके अकाउंट को भी बैन कर दिया गया था। फैंस अगर उन्हें इंस्टाग्राम पर सर्च कर रहे थे तो वहां लिखा आ रहा था, ‘भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है।’ मगर अब ऐसा नहीं है। दरअसल मावरा ने कश्मीर में भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सोशल मीडिया पर “कायरतापूर्ण” बताया था, जिसके बाद पाक एक्टर्स के खिलाफ भारतीय सरकार ने कड़ा कदम उठाया था।
मंगलवार को कई रेडिट यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि मावरा की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल एक बार फिर भारत में एक्सेस की जा सकती है। ये अनब्लॉकिंग भारतीय अधिकारियों या मेटा (इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) की ओर से किसी आधिकारिक घोषणा या स्पष्टीकरण के बिना की गई है।
दिलचस्प बात ये है कि अकाउंट के फिर से चालू होने से कुछ घंटे पहले ही अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन-मेड रील शेयर की। रील में सनम तेरी कसम से उनके लुक दिखाए गए थे। हालांकि, उन्होंने वीडियो के साथ कुछ नहीं लिखा।
को-एक्टर का फूटा था गुस्सा
मई में बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ‘सनम तेरी कसम 2′ का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक मना कर दिया’ था। उनका ये फैसला 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभिनेत्री द्वारा भारत के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के जवाब में लिया गया था।