साल 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ बड़ी हिट थी, इस फिल्म का हर किरदार काफी मजेदार था और स्क्रीन पर एक्टर्स की मेहनत साफ नजर आई थी। फिल्म में अनिल कपूर ने मजनू भाई का किरदार निभाया था और नाना पाटेकर ने उदय शेट्टी का रोल किया था। इनके डायलॉग और कुछ सीन बड़े फेमस हुए थे, इनके अलावा ‘वेलकम’  में जो डायलॉग काफी वायरल हुआ वो था, ‘मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा खिलाड़ी था। एक दिन उदय भाई के लिए मेरे मुंह से गलत निकल गया तो मजनू भाई ने मेरी हॉकी से मेरी टांग के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। लेकिन इंसान अच्‍छे हैं, मुझे फौरन हॉस्‍प‍िटल ले गए और ये नकली टांग लगवाई।’

हम बात कर रहे हैं फिल्म के बल्लू की, जिसका किरदार मुश्ताक खान ने निभाया था। भले ही फिल्म में उनके किरदार का बड़ा योगदान था, मगर इसके लिए उन्हें अच्छा मेहनताना नहीं दिया गया। मुश्ताक खान ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू में इसके बारे में बताया है। उनका कहना है कि अक्षय कुमार के स्टाफ को उनसे ज्यादा पैसे दिए गए थे।

कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा दिन करवाया काम

मुश्ताक खान ने फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में ‘वेलकम’ में अपने रोल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म साइन करते वक्त उनसे 20-25 दिन की शूटिंग की बात हुई थी और उसी हिसाब से फीस तय हुई थी, लेकिन उनसे ज्यादा दिनों तक काम करवाया गया है। मुश्ताक ने कहा, “जब हम किसी चीज के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट करते हैं, तो ये साफ बताया जाता है कि शूटिंग में 20 या 25 दिन लगेंगे। उसी हिसाब से हमारी फीस भी तय होती है।”

मुश्ताक ने बताया कि लंबी शूटिंग के बाद भी उन्हें बहुत कम फीस मिली थी। मुश्ताक खान की मानें तो उनकी फीस फिल्म के स्टार एक्टर्स के स्टाफ से भी कम थी। अब सालों बाद मुश्ताक ने इसके बारे में बात की है।

मुश्ताक खान को इंडस्ट्री में आए 45 साल हो गए हैं और वो टीवी में भी काम कर चुके हैं। मुश्ताक ‘वागले की दुनिया’, ‘भारत एक खोज’ और ‘कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी’ कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म में काम किया है। उन्होंने साल 1980 में आई फिल्म ‘अल्बर्ट को गुस्सा क्यों आता है’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘क्रांतिवीर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘गदर’ और ‘स्त्री’ जैसी कुल 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कुछ दिन पहले हुआ था अपहरण

आपको बता दें कि दिसंबर, 2024 में मुश्ताक खान का अपहरण हो गया था। उन्हें इवेंट के बहाने बुलाकर कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था और करीब 12 घंटों तक उन्हें टॉर्चर किया था। अपहरणकर्ताओं ने उनसे 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…