दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया सहित भारत के कई स्टार पहलवान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगयाा है। उनकी मांग है कि बृजभूषण को जल्द से जल्द पद से हटाया जाए। साथ ही, खिलाड़ी उनके खिलाफ गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।
वहीं बीती रात जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई। बीती रात फोल्डिंग पलंग को लाने के चलते पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पहलवानों का कहना है कि पुलिस ने बबीता फोगाट, गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया गया। पहलवानों और पुलिस के बीच हुए घमासान के बाद ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और 4 मांग की।
इसी के साथ बजरंग पूनिया ने पूरे देश से देशवासियों से जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है। देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोत हुए आपबीती बताई है। अब इस पर जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने ट्वीट किया है। कॉमेडियन ने पहलवानों का सपोर्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राजीव निगम का कहना है कि जिसने देश का गौरव बढ़ाया आज वहीं पूनिया देशद्रोही हो गया है। मतलब कुछ भी बोल रहे हैं।
राजीव निगम ने किया ट्वीट
मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जिसने देश का गौरव बढ़ाया वो बजरंग पुनिया आज देशद्रोही हो गया और बजरंग दल बजरंगबली हो गया… मतलब कुछ भी बोल दो, बक दो सब चलेगा। जो तुम्हारे साथ है वो भगवान और जो नहीं है वो राक्षस।’
क्यों हुआ विवाद
पहलवानों का कहना है कि बीती रात बारिश के बाद सड़क गीली हो गई थी। ब धरना स्थल पर बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिसवालों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे।
पुलिस ने दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। वहीं पुलिस ने पहलवानों पर शराब के नशे में देश के पहलवानों पर पुलिस के कुछ सिपाहियों पर पिटाई का आरोप लगाया है। बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना 11 दिन से जारी है। उन्हें दिग्गज नेता समेत एक्टर और खिलाड़ी समर्थन दे रहे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।