बाहुबली 2 ने रिलीज से पहले ही कुछ रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। रिलीज होने के बाद से ही एसएस राजामौली की फिल्म एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। अपनी रिलीज के 6ठवें दिन प्रभास की फिल्म ने आमिर खान की दंगल के पूरे कलेक्शन को अपने नाम कर लिया था। अब शुरुआती अनुमान के अनुसार यह फिल्म 7 दिनों में 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। यह अनुमान कई ट्रेड एनालिस्ट द्वारा लगाए गए हैं। शाम को कमाई के असल आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे। वहीं भारत में फिल्म के 6 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो इसने 6 दिनों में 750 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके गुरुवार को यह आंकड़े बताए थे। उन्होंने अनुमान लगाते हुए बताया था कि #Baahubali2 ने 6 दिनों में भारत में नेट 495 करोड़, कुल 630 करोड़, विदेश में 155 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कुल कमाई 785 करोड़ हो गई है। बाहुबली 2 ने पहले पार्ट के सारे कलेक्शन की कमाई के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। राजामौली की पहली फिल्म ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने भी कहा- बाहुबली 2 ने बाहुबली 1 के दुनियाभर के कलेक्शन को केवल 6 दिन में कमा लिया है। प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म अब एक और रिकार्ड तोड़ने वाली है। अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया- दंगल अभी तक अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने 12.4 मिलियन की कमाई की थी। अब #Baahubali2 बुधवार को इसकी लाइफटाइम कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है। इससे पहले तरण ने ट्वीट करते हुए कहा था कि #Baahubali2 अतर राष्ट्रीय स्तर पर भी नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है।

Watch Bahubali 2 The Conclusion Movie Trailer here

बॉक्स आॅफिस पर एक नई इबारत लिखकर बाहुबली ने भारतीय सिनेमा की संभावनाओं की एक झलक सामने रखी है। फिल्म को हर वर्ग से अपार प्रशंसा मिल रही है। जिस फिल्म का जिक्र भाजपा नेता वेंकैया नायडू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में किया उस फिल्म को आम दर्शक, निवेशक और बॉलीवुड अपनी-अपनी नजर से देख रहे हैं।