हिंदी और पंजाबी सॉन्ग गाने वाले मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी चीजों के शौक रखने को लेकर भी जाने जाते हैं। पिछले साल उन्होंने तब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जब उन्होंने रोल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज II खरीदी और यह कार खरीदने वाले वह भारतीय मूल के पहले संगीतकार बन गए।

इस गाड़ी को खरीदने के साथ ही बादशाह मुकेश अंबानी, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे लोगों के एलीट क्लब में शामिल हो गए, जिनके पास यह गाड़ी है। अब हाल ही में एक बातचीत में रैपर बादशाह ने यह माना कि ये कार खरीदना, जिसकी मुंबई में ऑन-रोड कीमत लगभग 12.45 करोड़ रुपये से शुरू होती है, एक अचानक लिया गया फैसला था और ऐसी लग्जरी गाड़ी खरीदने का जोश सिर्फ 10-15 मिनट तक ही रहा। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इसे लेकर क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार होगा जनवरी का आखिरी हफ्ता, ‘धुरंधर’ से ‘दलदल’ तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज-फिल्में

10-15 मिनट रहा उत्साह

कर्ली टेल्स से बात करते हुए बादशाह ने कहा, “मुझे लगता है कि यह कार खरीदना बहुत अचानक लिया गया फैसला था और जल्दी से तय कर लिया कि आज लेनी है। यह एक अच्छी कार है, लेकिन उसका उत्साह या ‘हाई’ सिर्फ 10-15 मिनट तक रहा और उसके बाद ख्याल आया कि अब आगे क्या?” बादशाह ने बताया कि उनकी यह खुशी सिर्फ एक चेकलिस्ट पूरी करने जैसी थी।

इसे लेकर बात करते हुए सिंगर ने आगे कहा, “मेरा मन करता है कि जो भी टेक्नोलॉजिकली सबसे अच्छी है, वह मेरे पास हो। लोग कहते हैं ना कि यह सबसे अच्छी गाड़ी है। तो मुझे वो सारी चीजें चाहिए।” लग्जरी चीजों पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद रैपर ने माना कि वह अभी भी कोई भी चीज खरीदने से पहले प्राइस टैग देखते हैं। बादशाह ने कहा, “मुझे पहले प्राइस टैग देखना पड़ता है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा कभी नहीं होगा कि मैं प्राइस टैग न देखूं।”

बादशाह लग्जरी घड़ियों का भी रखते हैं शौक

जब बात निवेश और पसंद की आती है, तो सिंगर कैश से ज्यादा लिमिटेड एडिशन घड़ियों को तवज्जो देते हैं। उनका तर्क है कि दुर्लभ घड़ियों की कीमत समय के साथ बढ़ती है और दिलचस्प बात यह है कि वे इन घड़ियों की असली कीमत अपने माता-पिता को भी कभी नहीं बताते, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता इतनी महंगी घड़ी की बात पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

वहीं, अक्सर ‘मटेरियलिस्टिक’ कहे जाने पर बादशाह कहते हैं कि वे चीजों से ज्यादा रिश्तों को अहमियत देते हैं। सिंगर बोले, “जब लोग कहते हैं कि मैं मैटेरियलिस्टिक हूं,  तो मुझे कुछ महसूस नहीं होता। मैटेरियलिस्टिक होने का क्या मतलब है? इसका मतलब है कि आप चीजों से प्यार करते हैं। मैं मटेरियल चीजों से ज्यादा अपने रिश्तों को अहमियत देता हूं, लेकिन मुझे अपनी मटेरियल चीजें भी पसंद हैं। मुझे अच्छे कपड़े पहनना, अच्छी गाड़ियां चलाना, अच्छे जूते पहनना पसंद है… मुझे यह अच्छा लगता है।”

हालांकि, उन्होंने समझाया कि मटेरियल चीजें कभी भी उनके असली रिश्तों पर हावी नहीं होंगी। बादशाह ने कहा कि अगर कोई मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, उसने मेरी गाड़ी ठोक दी तो मैं पहले पूछूंगा कि वह ठीक है या नहीं। जब मुझे उसकी खैरियत का यकीन हो जाएगा, तभी मैं उसकी क्लास लगाऊंगा।”

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें लगता है कि कोई…’, राजीव शुक्ला ने बताया मंत्रियों और अध्यक्ष को फटकार लगा देती हैं जया बच्चन, अमिताभ ने इसलिए छोड़ी राजनीति