Baby John Advance Booking: वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर जमकर अपनी मूवी को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ‘बेबी जॉन’ इस बार क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
बता दें कि कलीज द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा निर्मित ‘बेबी जॉन’ में वरुण एक उग्र पिता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। ‘बेबी जॉन’ ने अभी तक 50000 से कम टिकट बेची हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मूवी ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई कर ली है।
कितनी हुई बेबी जॉन की कमाई
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के अब तक सिर्फ 44,782 टिकट ही बिके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए 1.32 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, ब्लॉक की गई सीटों के साथ इसकी एडवांस बुकिंग की कमाई 2.05 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के कुल 6,150 शो हैं, जिसमें गुजरात में सबसे ज्यादा 1,256 शो हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 1,148 शो होंगे, जबकि दिल्ली में अब तक 833 शो लिस्ट किए गए हैं।
ऐसे में एडवांस बुकिंग से दिल्ली ने करीब 33.11 लाख रुपए कमाए हैं, जबकि मुंबई ने 24.33 लाख रुपए कमाए हैं। एक्टर की ये मूवी कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि क्रिसमस के मौके पर आमिर खान अपनी मूवीज रिलीज करते हैं और इस बार भी उनकी ‘सितारे जमीन पर’ आने वाली थी, लेकिन उसकी रिलीज में देरी हो गई। इसके बाद ‘बेबी जॉन’ को इसकी डेट मिल गई।
इसके बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने कहा था कि मैं हमेशा चाहता था कि मेरी एक फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हो। हमें यह तारीख पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। ऐतिहासिक रूप से, इस तारीख को आमिर सर बहुत सारी फिल्में रिलीज करते थे। हम उन्हें यह तारीख देने के लिए उनके आभारी हैं।
इसके साथ ही एक्टर ने यह भी कहा कि ‘बेबी जॉन’ एक मजबूत समर्थन की बहुत जरूरत है। आज के माहौल में अगर आपको कोई फिल्म लानी है, तो आपको बहुत मजबूत प्रोडक्शन सपोर्ट की जरूरत होती है, नहीं तो फिल्म रिलीज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज कल सिर्फ बड़ी-बड़ी फिल्में ही बनाई जा रही हैं और लगभग 55 दिनों के बाद कोई हिंदी फिल्म रिलीज होने वाली है।