Baba Siddique Murder: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। उनकी मौत की वजह से बॉलीवुड में भी मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद से पूरा देश शॉक्ड है। इस मर्डर का तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसने चलाई थी और इसमें किसका हाथ है। बाबा सिद्दीकी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच अब सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है और उन्हें लीलावती अस्पताल आने से भी मना कर दिया गया है।
बाबा सिद्दीकी का ना केवल राजनीति से नाता था बल्कि वो बॉलीवुड सितारों के भी बेहद करीब थे। उनकी इफ्तार पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान समेत सारा बॉलीवुड शामिल होता था। वहीं, सलमान और शाहरुख के बीच मनमुटाव को खत्म करवाने वाले भी बाबा सिद्दीकी थे। अब ऐसे में जैसे ही बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर बॉलीवुड को लगी तो सबने अपने काम छोड़कर अस्पताल लीलावती पहुंचना शुरू कर दिया है। वहीं, सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग बीच में ही रोक दी। लेकिन, इसी बीच उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और उन्हें अस्पताल ना आने की सलाह दी गई है। सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आए। इस दौरान एक्टर को भी अस्पताल जाते हुए देखा गया। वो टाइट सिक्योरिटी में नजर आए। आपको बता दें कि पहले सलमान खान पर भी हमले हो चुके हैं और बिश्नोई गैंग से एक्टर को कई बार धमकियां भी मिल चुकी है।
‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोकी
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की खबर लगते ही सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोक दी है। बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के अजीज दोस्त थे। इससे एक बात तो साफ है कि एक्टर को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है।
इसके साथ ही अगर अस्पताल पहुंचने वाले सेलेब्स के बारे में बात की जाए तो इसमें कई सितारे हैं, जो अस्पताल पहुंच रहे हैं। शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंचीं। उनके अलावा वीर पहाड़िया, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त, संजय दत्त, जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी समेत कई सेलेब्स नजर आए।