एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। इसी के साथ ही सलमान खान को एक बार फिर से चेतावनी भी दी है कि उनके करीबी, जो भी रहेगा उसे इसका खामियाजा भुगता पड़ेगा। इस हत्याकांड के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और एक्टर के परिवार की ओर से करीबियों और दोस्तों से अनुरोध किया गया है कि वो एक्टर से मिलने ना जाएं। ये फैसला उनकी सिक्योरिटी की वजह से लिया गया है।

दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। एक्टर को भी बिना सिक्योरिटी के बाहर ना आने की सलाह दी गई है। इसी बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीब थे। उनको खोने से वो बुरी तरह से टूट गए हैं और काफी दुखी हैं। बाबा उनके लिए केवल दोस्त नहीं बल्कि परिवार के जैसे थे।

बताया ये भी जा रहा है कि इस घटना के बाद सलमान खान ठीक से रात में सो नहीं पाए हैं। वो बाबा सिद्दीकी के परिवार को लेकर चिंता में हैं। वो लगातार जीशान और उनके परिवार का हालचाल ले रहे हैं। आज तक की रिपोर्ट में सिद्दीकी के परिवार के करीबी सूत्रों की ओर से कहा जा रहा है कि सलमान खान अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर सारी जानकारी फोन पर लेते रहे थे। अगले कुछ दिनों की सारी मीटिंग्स को भी कैंसिल कर दिया गया है।

हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है पुलिस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीसरे शख्स को भी हिरासत में ले लिया है। वारदात के बाद दो शूटरों को पुलिस हिरासत में ले चुकी थी। इसमें से एक हरियाणा और दूसरा यूपी का बताया जा रहा था। साथ ही तीसरे की भी पहचान की गई थी, जिसे यूपी का ही बताया जा रहा था। ऐसे में अब पुलिस को इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश है।

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली। एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर कहा गया, ‘सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।’ इनके अलावा इस पोस्ट में अनुज थापन का भी नाम है, जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि ये मौत उसका बदला है।