बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना वर्सेटाइल अभिनेता हैं। वह हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। एक्टर की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं। आयुष्मान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने रिलीज डेट पास आते ही फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।

अब हाल ही में फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की स्टारकास्ट के प्रमोशन के लिए मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान आयुष्मान ने बड़ा खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि उन्हें इंडियन आइडल से रिजेक्ट कर दिया गया था।

इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो चुके हैं आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुरानी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में इंडियन आइडल 13 का ऑडिशन दिया था। हाल ही में सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में एक्टर कहते है कि ‘मैं और नेहा कक्कड़ एक ही दिन इंडियन आइडल से रिजेक्ट हुए थे। इनमें मैं और नेहा भी शामिल थे।’

नेहा और मैं एक ही ट्रेन से लौटे थे

एक्टर ने आगे कहा कि ‘हम मुंबई से दिल्ली जा रहे थे और हम 50 लोग थे और एक साथ रो रहे थे। आज नेहा इस शो की जज हैं और मैं यहां आया हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ एक्टर की बात सुनकर नेहा हंसने लगती है और सारे जजेस ताली बजाने लगती है। बता दें कि इससे पहले सिंगर पलाश सेन ने शेयर किया था कि साल 2003 में जब वह सिंगिंग रियलिटी शो को जजों कर रहे थे तब आयुष्मान ने ऑडिशन दिया था। उस समय आयुष्मान को इंडियन आइडल से रिजेक्ट कर दिया गया था और अंततः वह बन गए। इसके बाद उन्होंने 2012 में शूजीत सरकार की विक्की डोनर से अभिनय की शुरुआत की थी।

कब रिजील होगी ‘एन एक्शन हीरो’

बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत भी दिखेंगे। अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले आयुष्मान ‘डॉक्टर जी’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुई थी।