आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। जहां सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही हैं तो वहीं ‘ड्रीम गर्ल-2’ भी ‘गदर-2’ को तगड़ी टक्कर दे रही है।
इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार हुई थी। एकता कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ से शानदार ऑपिनिंग की थी। इसी बीच फिल्म के कलेक्शन की 10वें दिन की रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट के मुताबक ‘ड्रीम गर्ल-2’ का 10वें दिन का कलेक्शन शानदार रहा है। रविवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दी।
‘ड्रीम गर्ल-2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल-2’ जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 86.06 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस ये फिल्म इंडिया में 92 करोड़ पहुंच चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक टोटल 104 का कलेक्शन किया है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल-2’ के पास 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज दिन दिन बाकी है। क्योंकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में जवान की रिलीज के बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव कर पाना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि फिल्म में आयुष्मान-अनन्या के अलावा अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, परेश रावल जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।
‘ओएमजी-2’ ने रिलीज के 24वें दिन कितना किया कलेक्शन
वहीं अगर बात ‘गदर-2’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी-2’ की करें तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 2 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ‘ओएमजी-2’ का कुल कलेक्शन 146.52 करोड़ रुपये हो गया है।