श्रीराम की नगरी अयोध्या में 3 अक्टूबर से रामलीला का मंचन हो रहा है। इस रामलीला में लोक कलाकारों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेते हैं और इस बार कुछ और भी खास होने वाला है। मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं और इसके लिए वो बेहद खुश हैं। उन्होंने इस मौके को खुशनसीबी बताया है।
उन्होंने कहा है कि ये साल उनके लिए बहुत खास है, भगवान राम की कृपा है जो उन्हें अयोध्या की रामलीला में भाग लेने का मौका मिला। उन्होंने माता सीता के किरदार को निभाने की बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं।” रिया ने रामलीला की आयोजन समिति का धन्यवाद किया।
42 फिल्मी कलाकार लेंगे हिस्सा
रवि किशन केवट के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बार रवि किशन समेत कुल 42 फिल्मी सितारे अयोध्या की रामलीला में हिस्सा लेने वाले हैं। भोजपुरी गायक मनोज तिवारी बाली का किरदार निभाएंगे, रजा मुराद अहिरावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। राकेश बेदी राजा जनक बनेंगे, भाग्यश्री रामलीला में वेदमती, गायिका मालिनी अवस्थी शबरी बनेगी। राज माथुर भरत का किरदार निभाएंगे। इन सितारों के साथ-साथ अन्य लोग भी रामायण के किरदारों की अलग-अलग भूमिका निभाएंगे।
हर साल ही राम नगरी अयोध्या में रामलीला का आयोजन होता है, लेकिन इस साल ये ज्यादा खास है, क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार यहां रामलीला का मंचन हो रहा है।
कब और कहा होगी राम लीला?
रामलीला का आयोजन नेशनल हाईवे पर स्थित श्रीराम ऑडिटोरियम में हो रहा है। रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शाम 7 बजे रामलीला का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रामलीला का शुभारंभ पीएम मोदी कर सकते हैं। रामलीला के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया था कि इस रामलीला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है। इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल होंगे।
