Ayodhya Ram Mandir Geeta Rabari Ram Bhajan: देशभर में इन दिनों श्रीराम की जय-जयकार हो रही है। देशभर का माहौल राममय हो गया है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अब केवल कुछ ही दिन बचे और इस ऐताहासिक दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजराती सिंगर गीता राबड़ी का राम भजन एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। वो उनकी आवाज में गाए इस भजन के मुरीद हो गए हैं। पीएम ने गाने की जमकर तारीफ की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर गुजराती सिंगर गीता राबड़ी का राम भजन शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।’ गीता राबड़ी के गाने के बोल ‘श्री राम घर आए’ हैं। गाने की लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक्साइटमेंट दिखाई है। ऐतिहासिक दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कभी गीता राबड़ी को दिए थे 250 रुपए

गीता राबड़ी गुजराती सिंगर हैं। वो पीएम मोदी से पहले भी मिल चुकी हैं। सिंगर ने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब वो छोटी थीं तो उनसे मिली थी। उन दिनों गीता स्कूल में गाना गाया करती थीं और तब सिंगर नहीं थीं। सिंगर ने बताया था कि उस समय उन्होंने स्कूल के फंक्शन में गाना गाया था और तब पीएम मोदी ने उन्हें सुना था। इसके बाद उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी और इनाम में 250 रुपए भी दिए थे। गौरतलब है कि आज गीता गुजरात की टॉप सिंगर हैं।

इनके राम भजन को भी किया था शेयर

आपको बता दें कि गुजराती सिंगर गीता राबड़ी से पहले पीएम मोदी ने जुबिन नौटियाल, स्वस्ति मेहुल और हंसराज रघुवंशी के राम भजन को भी शेयर किया था। हंसराज के राम भजन को शेयर करने के साथ ही पीएम ने पोस्ट में लिखा था, ‘अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए…।’ इसी तरह से उन्होंने बाकी सिंगर्स के गानों को भी शेयर कर उनकी तारीफ की थी।