इंडियन सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर एटली कुमार आज 19 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने एस शंकर के सहायक निर्देशक के रूप काम शुरू किया और आज फिल्म इंडस्ट्री में खुद का बड़ा नाम बना लिया है। उन्होंने फिल्म “एंथिरन” में काम किया, जो हिंदी में “रोबोट” के नाम से जानी जाती है। इसके बाद, उन्होंने एस शंकर के साथ “नानबन” में भी काम किया।
बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ थी, जो साल 2013 में आई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने सफलता मिली और इस फिल्म ने ही उन्हें विजय पुरस्कार और तमिलनाडु राज्य पुरस्कार से सम्मानित करवाया। फिर एटली ने ‘थेरी’, ‘मेर्सल’, ‘बिगिल’ जैसी फिल्में बनाई और साल 2023 में आई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने उन्हें अलग मुकाम पर ला खड़ा कर दिया।
एटली अब तमिल सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी प्रसिद्ध निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं और उनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं। एटली कुमार ने अब तक 5 फिल्में बनाई हैं और सभी सुपरहिट रही हैं। एटली कुमार की फिल्मों ने कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो उनकी सफलता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: राज कपूर को थी रेड लाइट एरिया में जाने की आदत, पिता ने इस हस्ती को दी थी बेटे को सुधारने की जिम्मेदारी
एटली कुमार की नेटवर्थ
एटली कुमार की नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। वो फिल्में डायरेक्ट करने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जिसका नाम “हाउस एपल प्रोडक्शन” है। वो अपनी फिल्मों के लिए लगभग 52 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं, हालांकि फिल्म “जवान” के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाकर 30 करोड़ रुपये कर दी थी।
एटली कुमार की लव लाइफ और शादी काफी फिल्मी है। उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा प्रिया से लव मैरिज की है। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जब एटली फिल्म “राजा रानी” की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। उस वक्त कृष्णा प्रिया टेलीविजन शो में एक्टिंग कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं एक साड़ी पहनूंगी, जैसी आपकी इच्छा थी’, Rise and Fall छोड़कर गए पवन सिंह तो रो पड़ीं धनश्री, किया ये वादा
एटली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने लव मैरिज की है। उनकी पत्नी का नाम कृष्णा प्रिया है और दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। एटली ने कृष्णा प्रिया को प्रपोज करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने मजाक में कहा, “तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखाती?” इस पर कृष्णा ने सोचा और फिर एटली से पूछा, “तुमने ऐसा क्यों कहा?” दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और उन्होंने 9 नवंबर 2014 को चेन्नई में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है।