माफिया अतीक और उसके भाई की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल-जवाब करते हुए साथ-साथ चल रही थी। इसी बीच तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अब ये मामला हर तरफ काफी चर्चा में बना हुआ है। अब इस बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। केआरके उन सेलेब्स में से एक हैं। जो हर मामले पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब अतीक अहमद और अशरफ हत्या मामले पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है। ट्वीट करते हुए इस मामले पर उन्होंने अपनी बात रखी है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले दिन से अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट में कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में उसका मर्डर कर दिया जाएगा! और यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अतीक की सुरक्षा करने की गारंटी दी थी! अब देखने वाली बात ये होगी कि उच्चतम न्यायालय इस मामले में आगे क्या करेगा? सुप्रीम कोर्ट अपना महत्व कैसे कायम रखेगा!’

बता दें कि केआरके लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। हाल ही में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर हुआ था इस पर भी केआरके की प्रतिक्रिया सामने आई थी।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब उमेश पाल को मारा गया तब तो आप चुप थे। अब आप सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हो।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको बहुत दुख हो रहा है , ऐसे लोगों का अंत ऐसा ही होता है।’ प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो पूछ रहे हैं, पुलिस सुरक्षा में अतीक और अशरफ की कैसे हत्या हो गई?.. तो सुनो। जैसे पुलिस सुरक्षा में उमेश पाल और उनके दोनों गनर की हत्या हुई थी, वैसे ही इन दोनों की हो गयी। आखिर जिन्होंने मारा वह गिरफ्तार हो गये हैं।’

अतीक ने जताया था डर

बता दें कि साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है। उसे जेल से बाहर पुलिस वैन में लाया जा रहा था। उस दौरान उसने मीडिया से कहा था कि ‘मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है। हत्या करना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस तीनों अरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।