Athiya Shetty wedding date: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शादी के पहले की रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी 21 जनवरी यानी आज ही शुरू होने वाली हैं। ये कपल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इनकी शादी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)के खंडाला वाले आलीशान बंगले पर होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक अथिया की मेहंदी की फंक्शन 22 जनवरी को होगा। शादी काफी कम लोगों की मौजूदगी में होगी और कम ही फंक्शन में शादी को संपन्न किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों की तरफ से केवल 100 इस शादी में मौजूद होंगे। करीबी लोगों की मौजूदगी में अथिया शेट्टी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ फेरे लेंगी। विराट कोहली, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कुछ हस्तियों के इस शादी में शामिल होने की उम्मीद है।
शादी में सिक्योरिटी होगी सख्त
कहा जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फोटो लेने की अनुमति नहीं होगी, उनके फोन रखवा लिए जाएंगे। ये एक साधारण शादी होने वाली हैं। हालांकि जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक नया जोड़ा बाद में अपने दोस्तों और फिल्म व क्रिकेट जगत के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेगा।
इस कपल के करीबी ने ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया,”क्रिकेट के व्यस्त को शेड्यूल को देखते हुए, मई में आईपीएल के समाप्त होने के बाद फिल्म उद्योग और क्रिकेट के दिग्गजों के लिए एक शादी के रिसेप्शन का प्लान बनाया गया है।
जबकि शादी जनवरी में हो रही है। शादी के लिए मेहमान 21 जनवरी से ही पहुंचने शुरू हो जाएंगे। पैपराजी के लिए शादी की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने के लिए खास सेट तैयार किया गया है।
बता दें कि अथिया और राहुल एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे। शुरुआत में ही दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था। पहले वह अच्छे दोस्त बने और जल्द ही उन्हें प्यार हो गया। अब वह इस रिश्ते को शादी में बदलने जा रहे हैं।
