बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं किन पठान (Pathaan) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) का बयान सामने आया है। दरअसल जब पठान फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान और उनकी फिल्म के बारे में नहीं जानते।
पठान विवाद पर क्या बोले असम सीएम
दरअसल 21 जनवरी को गुवाहाटी में मीडियाकर्मीयों ने सीएम हिमंत बिस्वा से पठान कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया। इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ‘कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म ‘पठान’ के बारे में कुछ पता है।’ रिपोर्ट के मुताबिक पत्रतकारों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए उस हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया था जिसमें उन्होंने शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में शुक्रवार को हंगामा किया था। पठान के खिलाफ काफी नारेबाजी की थी।
इतना ही नहीं इन लोगों फिल्म के सितारों के पोस्टर भी जला दिए थे। इस पर मुख्य मंत्री ने कहा कि ‘इस समस्या के संबंध में शाहरुख खान ने मुझसे कोई बात नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के बहुत से लोग मुझसे बात करते हैं। अगर वे बात करते हैं, तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा। अगर कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा।’
क्यों किया जा रहा है फिल्म पठान का विरोध
गौरतलब है कि फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भगवा बिकिनी में दिखाए जाने के कारण विरोध किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म को बैन करने की मांग की है। फिल्म को रिलीज होने में मात्र 2 दिन बचे हैं और और फिल्म की एडवांस बुकिंग्स तक हाउसफुल हो गई हैं। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं।