बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता को इंज्वॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
इसी बीच एक्टर ने एक बार फिर अपने फैंस के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा। जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का मजेदार जवाब दिया। इस दौरान किंग खान के एक फैंन ने उनसे जवान के कलेक्शन को लेकर सवाल किया। तो इसका जवान शाहरुख ने बड़े ही खास अंदाज में दिया।
शाहरुख खान से यूजर ने पूछा जवान का कलेक्शन
दरअसल शाहरुख खान सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन के जरिए रूबरू होते रहते हैं। बुधवार को भी एक्टर ने Ask SRK सेशन रखा। जिसमें एक यूजर ने एक्टर से पूछा कि जवान के फर्जी कलेक्शन नंबर के बारे में क्या? बहुत सी ऐसी खबरें हैं जो नकली कलेक्शन दिखा रही हैं। इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि चुप बैठ और गिनाता रह…बस!!! गिनती में विचलित न हों!!! #जवान
फैन शाहरुख खान से मांगी सेल्फी
वहीं एक फैंन ने शाहरुख खान से कहा कि ‘बहुत टाइम हो गया,अब एक सेल्फी लीजिए और हम सभी को खुश करें। इसपर शाहरुख खान ने लिखा कि यार जवान के पोस्टरों पर हर रोज मेरी बहुत सारी तस्वीरें आती हैं, तो ऐसा लग रहा था कि ये ओवरडोज हो गया है,ठीक है, देखूंगा कि क्या मैं आज एक तस्वीर ले सकता हूं या नहीं।’
विराट कोहली को बताया दामाद
इसके अलावा एक फैन ने पूछा कि ‘सर विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए क्योंकि हम हर रोज फैन वॉर पोस्टर देखते रहते हैं। जवान के स्टाइल में बोलिएगा। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा कि आई लव विराट कोहली। वो मेरे अपने हैं और मैं हमेशा उनकी सलामती की दुआ करता हूं… भाई दामाद जैसा है हमारा।’