शाहरुख खान अपने फैंस के बेहद करीब हैं। वह उनसे जुड़ना, मिलना और बातें करना बहुत पसंद करते हैं। बीते कुछ महीनों पहले शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद प्यार दिया था और इसकी जमकर कमाई हुई थी।
शाहरुख की बात करें तो वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए कोई न कोई मौका ढूंढ लेते हैं। हाल ही में उन्होंने आस्क एसआरके सेशन चलाया और लोगों से बातचीत की। एक्टर ने अपने फैंस के लिए अपने बिजी लाइफ शेड्यूल से 31 मिनट निकाले। इस दौरान एक्टर के फैंस ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए। जिनका एक्टर ने जवाब दिया।
यूजर ने किया एसआरके से सवाल
शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा कि ‘सर अमेरिका में आपके गाने छैया छैया के साथ मोदी जी का स्वागत किया गया….आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?’ एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता… लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं जाने देंगे?’ शाहरुख खान से एक यूजर पूछा कि ’57 की उम्र में इतने सारे एक्शन स्टंट करने के राज।’ इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘बहुत पेन किलर्स खाने पड़ते हैं भाई।’
एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी चमकती त्वचा और घने बालों का क्या राज है। शाहरुख ने जवाब दिया, ‘प्यार के नूर में नहाना पड़ेगा।’ वहीं एक फैन ने किंग खान से पूछा कि सर शाहरुख खान साथ में सिगरेट पीने चलोगे? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।’
सेशन के दौरान एक फैन ने ट्वीट किया, ‘जब मैं पैदा हुआ था तब भी आप बड़े थे और अब जब मैं एडल्ट हूं तो अब भी आप बड़े हैं। किंग शाहरुख ने जवाब में कहा, बस यूंही कट जाएगा सफर साथ चलने से।’
एक यूजर ने लिखा, “सर जवान के दिन पट्टी बांध के थिएटर जाना है। ‘शाहरुख ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया और कहा, ‘नहीं बेटा जवान के दिन जवानी के जोश में सिनेमाघर जाना है।
15 मिनट की जगह 31 मिनट क्यों चला लाइव?
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म दीवाना आज ही के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज पूरे 31 साल बीत चुके हैं। ऐसे में शाहरुख खान के लिए ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में शाहरुख ने इसी वजह से फैंस को अपनी लाइफ के 31 मिनट दिए।