शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को रिलीज होने में अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी है। फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबित फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से अधिक की ओपनिंग मिल सकती हैं। इसी बीच एक्टर हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से रूबरू हुए। शाहरुख खान ने रविवार को ट्विटर पर आस्क सेशन रखा। जिसमें वह फैंस के अजीबो-गरीब सवालों के जवाब देते नजर आए।
शख्स ने एक्स 72 गर्लफ्रेंड के लिए बुक किया पूरा हॉल
दरअसल हाल ही में किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “4 दिन और फिर आपसे आमने-सामने मुलाकात होगी। तब तक चार बातें हो जाएं। जवान और जीवन से जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में…आइए थोड़ा #AskSRK करें…रविवार सेशन।”
इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि “जवान के लिए सर ऑडी बुक की है। अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड और 80 दोस्तों के साथ जा रहा हूं देखने ‘जवान’।” इस पर किंग खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “वाह भाई तेरी तो जवानी फूट फूट कर चमक रही है!!! हा हा ऐश कर।”
फैंन ने किंग खान से मांगे गर्लफ्रेंड के लिए फ्री टिकट
वहीं एक अन्य फैंन ने लिखा कि “क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड के लिए फ्री में जवान के टिकट दे सकते हैं। मैं निकम्मा बॉयफ्रेंड हूं।” इस पर शाहरुख खान ने लिखा कि “फ्री में प्यार देता हूं भाई। टिकट के तो पैसे ही लगेंगे। रोमांस के मामले चीप ना बनो। जाओ और टिकट खरीदो और उसे अपने साथ ले जाओ।”
एक यूजर ने लिखा कि “जवान में आपके कितने रोल हैं। मैं कंफ्यूज हूं, जितने रोल्स हैं उसे उतनी बार गुणा करके देखूंगा।” इस पर जवाब में किंग खान ने लिखा कि “पहले बोलता चार पांच रोल और बढ़ा देता हा हा।” बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में नयनतारा और दीपिका पादुकोण के अलावा विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।
