बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर ट्विटर के माध्यम से पोस्ट कर अपने विचार रखते रहते हैं। इस बार अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर एक ट्वीट किया। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया था।

संसद के बाहर से लेकर ट्विटर पर सांसद राहुल गांधी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं। ऐसे में राहुल ने भारतीय युवा कांग्रेस के ‘संसद घेराव’ कार्यक्रम में शिरकत की थी। राहुल ने इस कार्यक्रम की तस्‍वीरें शेयर करते हुए ट्वीट क‍िया कि ‘हारेगा वो हर बाजी जब निकलेंगे हम साथ में! ‘संसद घेराव’। ऐसे में  फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘बाबा पहले अपना अध्यक्ष तो चुन लो, फिर सब को साथ लेने की बात करना।’

अशोक पंडित के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। राकेश कुमार नाम के एक यूजर ने कहा- ‘राहुल गांधी भी गजब की गलतफहमी में हैं कि भारत की जनता कांग्रेस के साथ है।’ निपेंद्र नाम के यूजर बोले- ‘जो परिवार से बाहर अपना अध्यक्ष तक चुन नहीं पा रहे वो देश में लोकतांत्रिक सरकार देने की बात कहते हैं।’

सुदीप नाम के यूजर ने कहा- ‘क्या सर सब जानते हैं कि, घूम फिरके कोई नेहरू परिवार का सदस्य ही कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा। या फिर कोई ऐसा नेता जिसकी रीढ़ की हड्डी ना हो और वो वही करे जो नेहरू परिवार के लोग बोलें।’

बता दें, राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘इस सरकार का लक्ष्य युवाओं की आवाज दबाने का है क्योंकि वे जानते हैं कि अगर हिंदुस्तान के युवा ने अपने दिल की बात बोली, तो सच सामने आ जाएगा और नरेंद्र मोदी की सरकार चली जाएगी।’