कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर राहुल गांधी ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। अपने बयान में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी वेव के असली जिम्मेदार पीएम मोदी ही हैं, और उन्होंने कोविड को पूरी तरह से नहीं समझा है। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनपर तंज कसा और कहा कि इस राजकुमार ने और किया भी क्या है। लेकिन अपने इस ट्वीट के कारण अशोक पंडित खुद ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने राहुल गांधी के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस नेता को लेकर ट्वीट किया, “इसके अलावा और किया भी क्या है, इस राजकुमार ने?” फिल्म निर्माता अशोक पंडित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं।
अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपके मोदी जी तो वो भी नहीं करते हैं पंडित जी। और जो करते हैं, उसमें सवाल होता है, आम कैसे खाते हैं?” दूसरे यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, “और पीएम मोदी ने बीते सात सालों में कितनी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है?”
इसके अलावा और किया भी क्या है इस राजकुमार ने ? https://t.co/GEltHN4CB4
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 28, 2021
फिल्म निर्माता अशोक पंडित के ट्वीट पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके। दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा, “कम से कम उन्होंने किया तो है, आपके नमो के बारे में क्या ख्याल है?” एक यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लिखा, “आप अपने सम्राट से इतना ही करवा लीजिए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपके वाले राजकुमार ने क्या किया है?”
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अशोक पंडित अपने ट्वीट को लेकर इस कदर सुर्खियों में आ गए हों। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘ढाई लोग’ बोलने पर भी ट्वीट कर चुटकी ली थी। हालांकि, अपने इस ट्वीट के कारण भी वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। इसके अलावा वह राहुल गांधी की शादी को लेकर किये गए ट्वीट के कारण भी खूब ट्रोल हुए थे।
बता दें कि विपक्ष पर निशाना साधने से इतर फिल्म निर्माता अशोक पंडित अकसर आम जनता की मदद के लिए ट्वीट करते हुए नजर आते हैं। अशोक पंडित की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘शीन’, ‘सी कंपनी’, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।