देश में कोरोना से स्थिति खराब होती जा रही है। इस वजह से केंद्र सरकार लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर बनी हुई है। बीते दिन (9 मई 2021) मदर्स डे हैश टैग भी सोशल मीडिया पर छाया रहा। इस बीच कई सेलेब्स ने भी मदर्स डे पर ढेरों पोस्ट शेयर किए। ऐसे में फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सोशल मीडिया पर ‘मदर्स डे’ से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया।

इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। RGV के पोस्ट को देख कर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित बुरी तरह भड़क गए। राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट पर लिखा- खैर, हैप्पी मदर्स डे टु ऑल मदर्स। चाहे वो इंसान हो या मच्छर या बंदर या कॉकरोच या कोविड या फिर @नरेंद्र मोदी।’

RGV के इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन आने शुरू हो गए। इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक पंडित ने भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘तुम अपने टेक्नीशियन्स और सेट वर्कर्स का पैसा कब चुका रहे हो, उनकी पेमेंट कब की अटकी हुई हैं। करोड़ों में। रात में ड्रिंक करना और फिर उन्हें गालियां देना ये तुम्हारी हॉबी बन गया है। क्या कमाल का डाउनफाल है।’

इस पोस्ट पर शास्वत नाम के एक यूजर ने लिखा- राम गोपाल वर्मा जब सोते, जागते, खाते, पीते हैं तो मोदी जी के बारे में सोचते हैं। आप मोदी जी को बहुत पसंद करते हैं। तो किसी ने कहा- क्या सर इतना क्यों सोचतें हैं आप मोदी जी के बारे में?

राम गोपाल वर्मा ने इससे पहले एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मैं हैरान हूं अगर कोई हिटलर, ओसामा, कसाब और दाउद इब्राहिम की मां को हैप्पी मदर्स डे कहे तो।’

अगले पोस्ट में RGV ने लिखा- सभी माताएं बच्चों को जन्म देती रहें। लेकिन मैं आशा करता हूं कि सभी माएं  क्वॉलटी प्रोडक्ट दें। हां मेरी मां को नहीं क्योंकि उन्होंने मुझे जन्मा। हे मां! आपको मैं अनहैप्पी मदर्स डे विश करता हूं। क्योंकि मैंने आपको कभी वो खुशियां नहीं दीं।’