Ashish Chanchlani Reaction After Controversy: पिछले कुछ दिनों से समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुआ विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक शख्स से ऐसा आपत्तिजनक सवाल पूछा, जो चर्चा का विषय बन गया। रणवीर, समय रैना के साथ उस दिन शो में अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे। जैसे ही उस एपिसोड के वीडियो वायरल हुए सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई राज्यों में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

यूट्यूबर आशीष चंचलानी के खिलाफ गुवाहाटी में शिकायत दर्ज हुई, लेकिन बाद में गौहाटी हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। अब इस विवाद के बाद पहली बार आशीष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फैंस को सपोर्ट करने के लिए कहा है। चलिए जानते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

Ranveer Allahbadia Controversy: ‘इनको देश निकाला दे देना चाहिए’, रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर बरसे शेखर सुमन

लड़ लेंगे इस सिचुएशन से

आशीष ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप लोग। जानता हूं, आप लोगों के मैसेज पढ़ें मैंने। चल रहा है, मैंने सोचा स्टोरी पर आकर आप लोगों से बात कर लेता हूं, पर अभी स्टोरी चालू की तो समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। लड़ लेंगे इस सिचुएशन से, देखे हैं ऐसे टफ टाइम भी, सीख लेंगे कुछ नया।’

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं बस आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप मेरी फैमिली और मुझे अपनी दुआओं में रखना। जब भी हम वापस आए, मैं वापस आऊं, काम मेरा थोड़ा इधर-उधर हो गया है, लेकिन जब आया सपोर्ट करना। खूब मेहनत करूंगा। मैं खूब मेहनत करूंगा। बस ध्यान रखो सब लोग अपना।

सेलेब्स और यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

आशीष चंचलानी के इस वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है। टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऊपर वाला साथ है दोस्त। पारस कलनावत ने लिखा, “भाई।” भाविन ने लिखा कि आप पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर वापस आएंगे आशु भाई। फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा, “लव यू आशीष।”

इसके अलावा आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि ये यंग जेनरेशन खुद को ओवरस्मार्ट समझती है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें