भारतीय बाजार में फिल्म ने 16.43 करोड़ जबकि विश्व बाजार में 4.03 करोड़ रुपए कमाए। बड़जात्या के पारिवारिक बैनर राजश्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म चार दोस्तों पर केंद्रित है। इनकी भूमिका अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा ने निभाई है।

निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 1.81 करोड़ रुपए और शनिवार को 3.64 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ऊंचाई में परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और नफीसा अली सोढ़ी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस साल की शुरुआत में अपनी प्रमुख शूटिंग पूरी करने वाली इस फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आगरा, लखनऊ और कानपुर में की गई थी।सलमान खान और सोनम कपूर आहूजा अभिनीत रोमांटिक ड्रामा प्रेम रतन धन पायो के सात साल बाद सूरज बड़जात्या की बड़े पर्दे पर वापसी उंचाई है।

आइफा से खास जुड़ाव

फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान अगले साल की शुरुआत में अबू धाबी में होने वाले आइफा राक्स कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे। जौहर ने कहा कि वे इस बार आइफा राक्स का प्रस्तोता बनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मेरा दो दशकों में आइफा के साथ खास जुड़ाव रहा है। फराह के साथ मंच पर धूम मचाना खुशी की बात होगी।’