उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सभी पार्टियां किसी न किसी तरह से जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आए, “हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको, जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, जब कौन आएगा?” अपने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के निशाने पर आ गए।

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता संबित पात्रा भड़के नजर आए। उन्होंने एआईएमआईएम नेता पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, “किसे धमका रहे हो मियां? याद रखना जब-जब इस वीर भूमि पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा, तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई न कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा।”

संबित पात्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आगे लिखा, “सुनो हम न डरे थे मुगलों से, न जिन्नावादियों से तो तुमसे क्या खाक डरेंगे।” भाजपा के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ओवैसी के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “गिद्धों के कोसने से गाय नहीं मरती ओवैसी साहब, ताकत तो प्रभु राम ने दिखा दी है अपनी, भोलेनाथ ने दिखा दी है अपनी। कोई भी गलती की तो गिद्धों का भरपूर इलाज होगा इस बार।”

भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने भी ओवैसी के बयान को लेकर उनपर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लिखा, “भारत में विक्रमादित्य, चंद्रगुप्त, महाराणा प्रताप, शिवाजी इत्यादि से लेकर आधुनिक समय में मोदी-योगी जैसे वीर पैदा होते रहते हैं। हिंदू माताओं ने कभी भी शूरवीर पुत्र जनने नहीं छोड़े। आततायियों के प्रतिकार के लिए हर काल में हिंदू समाज से कोई वीर योद्धा खड़ा होगा।”

भाजपा विधायक तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, “ओवैसी की ये चुनौती खाली पुलिस को नहीं, बल्कि हर हिंदू को है। ओवैसी का ये भाषण खाली धमकी नहीं है, जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है वहां हिंदुओं के साथ क्या हाल होता है, बंगाल, केरल उसका उदाहरण हैं। आज से पांच साल पहले यूपी, असम में भी यही होता था।”