बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है। उनके साथ-साथ उनके दो अन्य साथियों को भी मामले में जमानत दे दी गई है। आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद ऋतिक रोशन, सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने किंग खान का समर्थन करते हुए पोस्ट साझा की थी। वहीं हाल ही में शाहरुख खान के दिल से के को-स्टार पीयूष मिश्रा ने भी मामले पर बयान दिया और कहा कि जो किया है वो ही भुगतेंगे। इसके साथ ही एक्टर ने बच्चों को संभालने की भी हिदायत दी।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा से आर्यन खान को मिली जमानत पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, “मेरा रिएक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको बेल मिल गई, बाहर आ गया वो। अब शाहरुख जानें, उनका बेटा जानें या समीर वानखेड़े जानें। मुझे उससे क्या मतलब है। ठीक है हो गया।”
पीयूष मिश्रा ने आर्यन खान को मिली जमानत पर रिएक्शन देते हुए आगे कहा, “जो किया है वो भुगतेंगे आप। आप अपने बच्चों को संभालें, बस यही है।” बता दें कि पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में मुख्य भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में एक्टर ने सीबीआई के जांच अधिकारी का किरदार अदा किया था।
आर्यन खान को बेल मिलने पर स्वरा भास्कर ने जहां ट्वीट करते हुए ‘फाइनली’ लिखा था तो वहीं सोनू सूद ने रिएक्शन देते हुए लिखा था, “समय जब न्याय करता है तो गवाह की जरूरत नहीं पड़ती है।” सिमी गरेवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “कोई शब्द नहीं, केवल राहत के आंसू।” एक्टर आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्र है। एक पिता के तौर पर मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं।”
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से 14 शर्तों पर बेल दी गई है। हाई कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और बिना इजाजत लिए मुंबई व देश से बाहर न जाने का भी आदेश दिया। कोर्ट की ओर से कहा गया है कि अगर आवेदक शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो एनसीबी बेल को रद्द करने का आग्रह कर सकते हैं।
